ब्लड प्रेशर (रक्त चाप) को ठीक करने के लिए कौन-कौन सी वैकल्पिक चिकित्सा (अल्टरनेटिव मेडिसिन) प्रभावी हैं?

  • चरक सहिंता, चक्रदत्त, सुश्रुत सहिंता आदि शास्त्रों के हिसाब से रक्तचाप यानी बीपी का घटना या बढ़ने का सीधा सम्बन्ध हमारी श्वांसों से है।
  • हमारा शरीर महादेव की विशाल रचना है, जो भोजन से कम और साँसों से ज्यादा चलायमान है।
  • हमारी सारी बीमारी की वजह शहर्रिर में प्राणवायु की कमी है।
  • आप किसी योग गुरु या प्राकृतिक चिकित्सक से सलाह लेकर केवल आती जाती श्वांस पर निगाह रखने की आदत बनाएं।
  • सांस को धीरे धीरे नाभि तक ले जाकर रोकें। फिर पुनः धीरे से बाहर निकालकर रोकें रहे।
  • जब तन-मन में पूरी तरह सांस का आवागमन होने लगेगा, तो आपके सभी असाध्य रोग जड़ से मिट जाएंगे।
  • अवधूत-अघोरी, योगीगण केवल श्वांस प्रक्रिया द्वारा हजारों साल स्वस्थ्य रहकर जीवित रहते हैं।
  • एक बात विशेष ध्यान रखें कि दवा कोई भी हो, वह रोग को दबाती है। इसलिए इसे दवा कहा जाता है।
  • दवा की दम पर कोई भी कोई भी पूर्ण आयु पाकर लम्बे समय तक जीवित नहीं रहता।
  • तंदरुस्ती के लिए आप योगा, ध्यान, शिव साधना तथा प्राकृतिक चिकित्सा जैसे मार्ग अपनाएं।

2.9 हज़ार बार देखा गया

9 अपवोट देखें

सुनीता कुमारी ने सबमिशन स्वीकार किया1 में से 1 जवाब

अपवोट करें

9

1

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *