एलोवेरा बंजर जमीन को भी उपजाऊ बना देता है। ये चमत्कारी ओषधि भी है !

एलोवेरा बंजर जमीन को भी उपजाऊ बना देता है। ये चमत्कारी ओषधि भी है !

  • ग्वारपाठा या एलोवेरा देखने में यह अवश्य अजीब सा पौधा है लेकिन इसके गुणों का कहीं कोई अंत नहीं है। इसे कुमार्या, कौमार्या भी कहते हैं। क्योंकि ये कभी सूखता, मुरझाता नहीं है।
  • घृतकुमारी तिक्त/तीखी, मधुर रसयुक्त होती है। बंजर भूमि को भी उपजाऊ बना देता है एलोवेरा।
  • आयुर्वेद सारः संग्रह नामक पुस्तक में घृतकुमारी के 90 से अधिक फायदे लिखे हैं-
  • दुनिया में लगभग 200 प्रकार के एलोवेरा के पौधे पाए जाते हैं।
  • अर्थात-घृतकुमारी अनेकों नाम वाली एक अमृत ओषधि है। इसे कुमारी, कुंवारी, घृतकुमारी, गृहकन्या, कन्या, घृतकुमारिका, घीकुवार कहतें हैं।
  • एलोवेरा के के सेवन से बुढापा जल्दी नहीं आता। एलोवेरा सदैव जवान बनाये रखता है।
  • कुमारावस्था बनाये रखने कारण इस चमत्कारी बूटी को आयुर्वेदिक ग्रन्थ भावप्रकाश एवं अर्कप्रकाश में इसे घृतकुमारी कहा गया है
  • घृतकुमारी मल अर्थात स्टूल को भेदन करने वाली अर्थात जिनका मल सूख गया हो, उसे गलाकर पखाने द्वारा बाहर निकाल देती है। जिससे कब्ज दूर होकर पेट पूरी तरह साफ हो जाता है।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *