अपने बच्चों को बनाएं विद्वान

जिद्दी बच्चे को कैसे ठीक करें-:
जब आपका बच्चा जिद्दी हो, पढाई में कमजोर हो, डरा-डरा रहता हो, स्वास्थ्य खराब रहता हो और झूठ बोले, तो ये करे उपाय-
4 ग्राम चांदी के एक तार में से 27 टुकड़े करके उसे सफेद या लाल धागे में गठान लगाकर उसकी माला जैसी बना ले।

चांदी के तारों की माला बनाकर, बच्चा जिस कमरे में पड़ता हो, उसकी स्टडी टेबल के ऊपर बांध देवें।
चांदी के किसी पात्र में गंगाजल भरकर रख दे साथ ही एक दोने में एक खजूर या छुआरा,1 या 2 ग्राम गुड़, कालीमिर्च, खड़ा नमक रोजाना रखकर दूसरे दिन कुए, नाले या तालाब में फेंक दे। यह प्रयोग 52 दिन तक लगातार करें।
बच्चे की बुद्धि तेज करने एवं एकाग्रता बढ़ाने के लिए चमत्कारी उपाय है। बच्चे को परम् शांति का अहसास 2 से 3 दिनों में ही होने लगेगा।
उसकी बैचैनी दूर होगी।
बच्चों को बनाये विद्वान
यदि बच्चे की याददाश्त बहुत कमजोर है, तो रोज उसके सिरहाने हर रोज एक छुहारा रखकर, सुबह दूसरे दिन उठाकर एकत्रित करते जाए, इन्हें हर महीने किसी दरगाह पर छोड़े।
बच्चा यदि अंग्रेजी और गणित विषय में कमजोर हो, तो ब्राह्मी, शंखपुष्पी, बालछड़, आँवला समभाग लेकर इसका काढ़ा बनाकर 2 से 3 बार देवें।
अथवा उपरोक्त दिमाग को तेज बनाने वाली जड़ीबूटियों से निर्मित 100 फीसदी आयुर्वेदिक अमृतम ब्रेन की गोल्ड माल्ट
तीन महीने दूध के साथ सेवन करावें।

ब्रेन की गोल्ड माल्ट से होते है 8 (आठ) जबरदस्त फायदे-

ब्रेन की गोल्ड माल्ट के उपयोग से
【1】बच्चों में चिड़चिड़ापन दूर होता है।
【2】याददाश्त तेज होती है।
【3】 बच्चे का आत्मबल, आत्मविश्वास बढ़ता है। आलस्य दूर होता है
【4】स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
【5】भूख खुलकर लगती है।
【6】पेट की तकलीफें।कम होती हैं।
【7】बच्चों की मस्तिष्क की सुप्त नाड़ियाँ क्रियाशील होने लगती हैं।
【8】रोगप्रतिरोधक क्षमता Disease resistance वृद्धि करता है।
www.amrutam.co.in
पर ऑनलाइन ऑर्डर देकर मंगवा सकते हैं

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *