गुड़हल, शंखपुष्पी, बालछड़ और सीताफल के फायदे | Benefits of Gudahal, Shankhpushpi, Balchad & Sitafal for Natural Hair Care

गुड़हल, शंखपुष्पी, बालछड़ और सीताफल के फायदे | Benefits of Gudahal, Shankhpushpi, Balchad & Sitafal for Natural Hair Care

अपने बालों का रेनोवेशन शुरू करें

“कुन्तल केयर हर्बल हेयर” बास्केट
करेगा आपकी मदद

बाल ही हमारी विरासत हैं-

क्या आपको अपनों से प्यार है?
तो बाल भी अपने हैं,जो
• हमें सुन्दर बनाते है।
• खूबसूरती बढ़ाते हैं
• सपने जगाते है।Kuntal Care Malt

कमाल के काले, घने चमकदार बाल

सबको लुभाने,बांधने वाला जाल है।

बालों का वजूद-

स्त्रियों के लिये,तो बाल ही सब
माल (सम्पदा) है।
बला का आकर्षक,
खूबसूरती,अदा आदि सब,

सदा से बाल ही रहें हैं।

बड़े,लम्बे,काले,घने बाल
सुन्दरता में भूचाल ला देते हैं।
वर्तमान में वही निहाल है
जिसके लम्बे बाल हैं।
तंदरुस्त बाल ही खूबसूरती
का मूल कारण है
बाल के तल (त्वचा) में
लगाकर ताल से ताल मिलाकर
जीवन संवर सकता है।
kuntal care hair oil
बहुत जल्दी भविष्य में
कुन्तल केयर बास्केट
लोगों के लिए
देश की जुबां होगा।

 बून्द बून्द में दम–

कुन्तल केयर हर्बल हेयर शेम्पो-

यह महाशक्तिशाली हर्बल 

हेयर ट्रीटमेंट है।

जो खोपड़ी में जमी जिंदगी की
गन्दगी (रूसी,खुजली मैल)को
धोकर जड़ से बाहर निकाल देता है।
केवल एक बार इस्तेमाल कर
अपने बालों को मालामाल
कर सकते हैं।
अन्य हर्बल हेयर उत्पादों से
4 गुना प्रभावी है।

बालों की सड़न-झड़न मिटाये

जड़ों से नये बाल उगाये।

कुन्तल केयर हर्बल हेयर ऑयल-
एक आयुर्वेदीय ओषधि तेल है
जो सिर व बालों के कमजोर सेल
को शक्ति देता है।

बाल बढ़ाएं-आत्मविश्वास जगाएं।

पतले-दुबले बालों वाले निराश न हों-
भारत की धरती से प्राप्त
जड़ीबूटियों,खनिज-पदार्थों,
प्राकृतिक विटामिन से निर्मित
तेज़ी से बाल बढ़ाने वाली
हर्बल ओषधि है।
बालों के अपराधियों को तुरन्त
पकड़ता है कुन्तलकेयर…
यह खोपड़ी औऱ बालों के बीच
 
मधुरमजबूत सम्बन्ध
स्थापित करता है।
इसमें डाली गई
ब्राह्मी अशांति का अंत कर
निगेटिव विचारों को विनाश करती है।
मेहन्दीजंग खा रही
जड़ों को ठीक कर बालों का
कायाकल्प करती है।Kuntal Care Herbal Shampoo for lovely Hair

शंखपुष्पी

बालों को बिगाड़ने व वारदात
करने वाले तन्तुओं को गिरफ्तार
कर कड़ी से कड़ी सजा देने में
सहायक है।

बालछड़

प्रदूषण के कारण सिर में खुले
घूम रहे हजारों कीटाणुओं को
नाश करता है।

नागरमोथा

अनुचित केशों को उपयोगी बनाता है।
लौंग-सडनरोधक है।
 
त्रिफलाइमोशनल इंटेलीजेंस
को विकसित करता है।

गुड़हल–

स्वच्छतार्थ सन्देश वाहक है।

सीताफल के बीज-

बालों के दुष्कर्मियों को पकड़कर
केशधोवन से दूर करता है।
भृङ्गराज– स्किल managment की सफलता में यह विशेष उपयोगी है!
तनावरहित बनाता है।

विभितकी

बालों के विभिन्न विकारों का
विनाश कारक है।

21 से अधिक औषध से निर्मित-

में डाला गया
◆ आवला मुरब्बा
◆ हरड़ मुरब्बा
◆ सनाय
◆ गुलकन्द
◆ बादाम
◆ एलोवेरा
◆ सौंठ
◆ कालीमिर्च आदि ओषधियाँ
उदर में जमे पुराने मल 
को ढीला कर मल विसर्जन(पाखाने)
द्वारा बाहर निकालता है।
पेट की पुरानी बीमारियों को दूर
कर पाचन तन्त्र (मेटाबॉलिज्म) को
सुचारू करता है जिससे तनतन्त्र
को तंरुस्ती मिलती है।

बालों की शिराओं में वृद्धि करता है।

बालों की वृद्धि तथा बेतहाशा विकास
के लिए एक बार,चार उत्पादों
प्रोडक्ट युक्त
अवश्य मंगवाएं
जो केशरोगों का काम खत्म
कर केशवर्द्धक में सहायक है।

[best_selling_products]

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *