Benefits of Kesar

जाने-केसर के चमत्कारी फायदे

केशर को saffron भी कहतें है।
आध्यात्म कार्यों में कुम-कुम के
नाम से अत्यधिक उपयोग होता है।

जगतगुरु आदि शंकराचार्य ने
लिंगाष्टकम में लिखा है कि-
कुङ्कुमचन्दनलेपितलिङ्गं पङ्कजहारसुशोभितलिङ्गम्।
सञ्चितपापविनाशनलिङ्गं
तत् प्रणमामि सदाशिवलिङ्गम्।। अर्थात-शिंवलिंग पर प्रतिदिन
कुम-कुम/केसर एवं चन्दन का
लेप करने से सभी संचित पापों
का जड़ से विनाश हो जाता है-
और “अष्टदरिद्रविनाशितलिङ्गं
यानि आठ तरह के दुख-दारिद्र,
गरीबी मिट जाती है।
केसर का आयुर्वेद में खास महत्व है।
दुनिया का सबसे बहुमूल्य महंगा
उत्पाद अमॄतम कुंमकुमादि तेल,
केसर से ही निर्मित होता है।
यह चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने
में बेमिसाल है।
केसर युक्त अमॄतम कुंमकुमादि तेल त्वचा को खूबसूरत बनाने में सहायक
हैं। इसके उपयोग से चेहरे पर निखार आने लगता है और रंग निखर कर
गोरा होता है।
चेहरा चमकाने तथा त्वचा की सुंदरता बढ़ाने के लिए शुद्ध नारियल जल
घृतकुमारी का गूदा एवं देसी घी के
साथ केसर को पीसकर चेहरे पर
लगाया जाता है। दूध की मलाई के
साथ केसर को चेहरे पर मलने से
रंगत निखरती है। चेहरा चमकदार
और गोरा हो जाता है।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *