अपने ब्रेन को ब्यूटीफुल बनाकर डिप्रेशन से बचाना है, तो अपने भोजन में शामिल करें-ये आयुर्वेदिक टॉनिक

आयुर्वेदिक कुछ खास जड़ीबूटियों
में इतनी तासीर होती है कि-
सुस्त दिमाग को क्रियाशील कर
आग या ऊर्जा उत्पन्न करने में
सहायक होती हैं।

बच्चों के  ब्रेन को ब्यूटीफुल बनाएं...
बच्चों को इन ओषधियों का सेवन
यदि बचपन से कराया जाए, तो
वे बहुत होनहार और शार्प माइंड
होकर दुनिया में नाम कमा सकते हैं।
अमॄतम फार्मास्युटिकल्स, ग्वालियर
ने बुद्धि की वृद्धि लिये
ब्रेन की गोल्ड माल्ट
ब्रेन की गोल्ड टेबलेट
का निर्माण किया है।

Brainkey Gold Malt

तेज दिमाग चाहिए तो इस्तेमाल करें ये, जड़ी-बूटियां

इसमें मिलाये गये द्रव्य-घटक
निम्नलिखित हैं-
दिमाग और मेमोरी को तेज
करना है, तो उपयोग करें
ब्रेन की गोल्ड माल्ट एवं टैबलेट
अमॄतम शंख पुष्पी् –
माइंड को शार्प
करने में सहायक है। याददाश्त
को बढ़ाने के साथ-साथ य‍ह
जड़ी-बूटी दिमाग में रक्त का सही सर्कुलेशन करने के लिए भी
इस्तेमाल किया जाता है।

अमॄतम जटामांसी….
तनाव को मिटाकर अच्छी नींद
लाने में बेहद कारगर है।
दिमाग को धारदार करने के लिए
सबसे पहली उपयोगी बूटी है जटामांसी। …
अमॄतम ब्राह्मी-
यह दिमागी टॉनिक के नाम से
दुनिया भर में विख्यात है।
दिमाग को शांति प्रदान करना
ब्राह्मी का मुख्य गुण है
और बार-बार भूलने की आदत
से छुटकारा दिलाने में सहायक है।
याददास्त को मजबूत करने में
भी मदद करती है।
अमॄतम दालचीनी-
यह मात्र मसाला नहीं है।
यह आयुर्वेद की गुणकारी
ओषधियों में गिना जाता है।
दालचीनी को ब्राह्मी, जटामांसी
के साथ लेने पर अवसाद यानि
डिेप्रेशन के विचारों को आने से
रोकती है।
दिमाग तेज होता है।

अमॄतम जायफल-
यह गर्म मसालों में उपयोग होता है।
इसकी तासीर गर्म होने के कारण
कभी एल्‍जाइमर अर्थात भूलने की
बीमारी नहीं होती।
अमॄतम तुलसी-
तुलसी में शक्तिशाली एंटीऑक्‍सीडेंट हृदय/हार्ट और दिमाग में रक्त के प्रवाह में सुधार करता है।

अमॄतम कालीमिर्च-
आयुर्वेद के ग्रंथों में इसे मरीच
कहा गया है। इसमें सौंठ, पीपल
मिलाने से त्रिकटु बन जाता है।
इसमें पेपरिन नामक रसायन
होता है, जो शरीर और दिमाग की कोशिकाओं को आराम देता है।
डिप्रेशन को दूर करने के लिए भी
यह योग जादू सा काम करता है।
इसी वजह से इन सबको
ब्रेनकी गोल्ड में मिश्रित किया है।
अमॄतम केसर-
अनिद्रा मिटाने में इसका कोई
सानी नहीं है। दिमाग की थकावट
दूर करने में मदद करती है।
जीवन में पूरी तरह मानसिक सुख
पाने के लिए बचपन से ही अपने
बच्चों को ब्रेन की गोल्ड माल्ट
का इस्तेमाल करना अत्यंत
लाभकारी है।
ब्रेन की गोल्ड माल्ट/टेबलेट
किसी भी उम्र के स्त्री-पुरुष
सेवन कर सकते हैं।
विशेष– यह 100 फीसदी
आयुर्वेदक दवाई है। इसे कम
से कम 3 महीने तक अवश्य लेवें।
तभी इसके चमत्कारी प्रभाव
समझ आते हैं।
ऑनलाइन ऑर्डर करें-
www.amrutam.co.in
अथवा फोन करें-
99264-56869 दीपक

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

One response to “अपने ब्रेन को ब्यूटीफुल बनाकर डिप्रेशन से बचाना है, तो अपने भोजन में शामिल करें-ये आयुर्वेदिक टॉनिक”

  1. […] 【३०】पुरानी स्मृतियों को संजोए https://amrutampatrika.com/brain-beautiful/ 【३१】रोज धुले हुए वस्त्र पहिने […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *