हनुमान जी के इन 27 वैदिक नामों का 27 बार करें जाप, तो गरीबी मिट जाएगी
बहुत कम लोगों को मालूम है कि
छोटी दीपावली की रात्रि में 12 बजे
पवनपुत्र श्री हनुमानलला का जन्म हुआ था।
इसे नरक चौदस भी कहते हैं।
अमावस्या की चतुदर्शी होने के कारण
इस दिन मास शिवरात्रि भी होती है।
शिवपुराण, अग्निपुराण, स्कंदपुराण और
शिवसूत्र रहस्य के अनुसार लक्ष्मीजी
की बड़ी बहिन ज्येष्ठा यानि दरिद्रा शिवजी
के चरणों में वास करती है।
अघोरी-अवधूतों के लिए यह रात साधना-उपासना के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
कहा गया है कि छोटी दीपावली की रात
में जो कोई भी 27 दीपक राहुकी तेल
के दीपक जलाकर नीचे लिखे 27 नामों का
27 माला जाप करता है।
उसके यहां कभी गरीबी आती ही नहीं है।
रुद्रावतार श्रीहनुमान जी उसे भोलेनाथ के
यहां ही रोके रखते हैं।
इस वर्ष यह प्रयोग करने का प्रयास करें
इस वर्ष विशेष लाभदायक सिद्ध होगा।
【१】ॐ हनुमते नमः
【२】ॐ जगतगुरुवे नमः
【३】ॐ ईश्वराये नमः
【४】ॐ श्रीलक्ष्मीप्रदाय नमः
【५】ॐ रुद्राय नमः
【६】ॐ अमृत्यवे नमः
【७】ॐ धनदाय नमः
【८】ॐ निधिपतय नमः
【९】ॐ शिवाय नमः
【१०】ॐ आरोग्यदायक: नमः
【११】ॐ वैद्याय नमः
【१२】ॐ पूर्णनाय नमः
【१३】ॐ सदाशिवाय नमः
【१४】ॐ चिरंजीवी नमः
【१५】ॐ कीर्तिप्रदाय नमः
【१६】ॐ राहवे नमः
【१७】ॐ शनैश्चराय नमः
【१८】ॐ केतवे नमः
【१९】ॐ नक्षत्रमालिने नमः
【२०】ॐ ज्योतिष्मते नमः
【२१】ॐ क्षमायै नमः
【२२】ॐ मन्त्राय नमः
【२३】ॐ अचलेश्वराय नमः
【२४】ॐ शिवकल्याणेश्वराय नमः
【२५】ॐ स्मृतिबीजाय नमः
【२६】ॐ सर्वलक्ष्मीप्रदाय नमः
【२७】ॐ शम्भूतेजसे नमः
Leave a Reply