एन्‍डोमीट्रीओसिस के कारण

एन्‍डोमीट्रीओसिस के कारण
शरीर किसी का भी हो,रोग प्रतिरोधक क्षमता यानि इम्युनिटी हमें अनेक रोगों से सुरक्षित रखती है।
महिलाओं की बहुत सी छोटी-छोटी ऐसी कई व्याधियां होती हैं, जिनसे उनका शरीर खुद ही निपट लेता है।
आयुर्वेद के पुराने वेद्याचार्य
श्री भावमिश्र तथा
शोधकर्ताओं का मानना है कि
रोगप्रतिरोधक क्षमता यानि
इम्‍यूनिटी की कमी की वजह से
यह गर्भाशय में अतिरिक्‍त कोशिकाओं का निर्माण हो जाता है।
लेजी लाइफ स्टायल
नियम रहित दिनचर्या अर्थात सुबह जागने से लेकर रात को सोने तक किए गए अनियमित कृत्यों एव नियमों के कारण भी यह बीमारी अधिक देखी जाती है और एक बहुत बड़ी वजह काफी हद तक तनाव भी इस परेशानी का कारण बनता है।
एन्‍डोमीट्रीओसिस
से नवयौवनाओं, स्त्रियों को रोज-रोज
होने वाली परेशानियां –
【1】अक्सर  पेट दर्द  बने रहना.
【2】गर्भधारण न हो पाना.
【3】जोड़ों व हड्डियों में दर्द बने रहना
【4】चेहरे पर झाइयां, मुँहासे
【5】आँखों के नीचे कालापन आना
【6】त्वचा का मुरझाना.
【7】बाल झड़ना, टूटना, पतले होना
【8】कम उम्र में ही बाल सफ़ेद होना।
【9】याददास्त कमजोर होना, बुद्धिहीनता
【10】उच्च रक्त चाप यानि हाई बीपी रहना।
【11】किडनी का कमज़ोर होते जाना।
【12】आंखों की रौशनी कम होना.
【13】भूख न लगना
【14】खून की कमी
【15】खूबसूरती कम होते जाना
【16】आत्मविश्वास कमजोर होना
क्या करें खूबसूरती के लिए
महिलाओं को बेहतरीन लाइफस्‍टाइल
और खूबसूरती के लिए निरोग रहना
जरूरी है। इसके लिए
      !!अमृतम!!
नांरी सौन्दर्य माल्ट
हानिरहित आयुर्वेदिक ओषधि है।
इसमें डाला गया
शिवलिंगि बीज बांझ स्त्रियों को 
गर्भधारण में सहायक है।
दर्द मिटाये
नियमित रूप से इसका सेवन किया जाए,तो   मांसपेशियों की ऐंठन दर्द और आलस्य
  कम करने मदद करता है।
मोटापा बढ़ने न दे-
 
नांरी सौन्दर्य माल्ट
चर्बी, मोटापा और वजन भी कम करता है।
मोटी से मोटी तोंद भी दो से तीन
महीने में कम हो जाएगी!
बस सुबह खाली पेट
नांरी सौन्दर्य माल्ट 2 चम्मच
एक कप यानी 100 ml पानी में मिलाकर लेवें।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *