कपूर कचरी, नीम, त्रिफला और अन्य आयुर्वेदिक औषधि | Kapoor Kacchhari, Neem, Tirfala and other Ayurvedic Herbs for your Natural Hair Care

कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा (for Natural Hair Care) No चिपचिप हर्बल फार्मूला शुद्ध आयुर्वेदिक जड़ीबूटियों के काढ़े से निर्मित चिपचिपाहट रहित है, जो बालों को “हर-बल”, जड़ों को शक्ति प्रदान करता है ।

कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा

इसमें 1- भृङ्गराज, 2- मेहंदी, 3- एलोवेरा, 4- सीताफल के बीज, 5- बालछड़, 6- सुगंधित पत्र, 7- पीला गुड़हल पुष्प, 8- त्रिफला सहित बीस जगतविख्यात औऱ आयुर्वेदिक ग्रंथ प्रामाणिक

केशवर्द्धक, केश उपचारक

प्राकृतिक ओषधियों की तासीर रची-बसी है । इसप्रकार बेखटके बाजार में बिक रहे अत्यंत हानिकारक

व्हाइट ऑयल आधारित

एवं केमिकल युक्त केश-तेलों, कन्डीशनर या शेम्पू से सर्वथा भिन्न है ।

स्पा का स्पर्श

आज से हजारों-सालों पूर्व  राजे-रजवाड़े, राजा-महाराजा, रानी-महारानी स्पा का उपयोग करते थे । केशों की यह प्राकृतिक सैलून प्रक्रिया बहुत प्राचीन है । पूर्व के लेखों में हर्बल हेयर स्पा बनाने की विधि भी भी विस्तार से बताई गई है । देखें-www.amrutam.co.in

कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा

()- लगाने से बाल चिपकते नहीं है । ()-  बालों में चिकनाहट नहीं रहती । ()- इसे बालों में लगाकर कहीं भी आ-जा सकते हैं । ()- यह शीघ्रता से बालों में समाहित हो जाता है । ()- इसकी भीनी-भीनी खुशबू मन-मस्तिष्क को मद-मस्त कर देती है । ()- नियमित लगाने से तन-मन में फुर्ती-स्फूर्ति बनी रहती है । ()- सिरदर्द,सर्दी-खाँसी मिटाने में सहायक है ।

()- रूसी (डेंड्रफ), खुजली को पनपने

नहीं देता ।

()- इसे बालों में लगाकर केश धोवन की जरूरत नहीं पड़ती । ()- इसे रोज सुबह-शाम या सोते समय कभी भी लगा सकते हैं । ()- यह दिमाग को तरो-ताज़ा एवं तनाव रहित रखता है ()- बाल पतले,कमजोर दोमुहें नहीं होते ()- केश नाश,केश पतन, बालों का पतला होना,कमजोर होना,झड़ना आदि हेतु यह सर्व रोग नाशक चिकित्सा है । ()- देश या दुनिया में यह पहली तरह का

No Chip-Chip Herbal Farmula

है । हर्बल किताबों के अनुसार- रोगाधिकार रूसी,खोंची,झड़न मिटाये

सात दिनों में असर दिखाये

::- केश झड़ना 2 या 4 दिन में ही बन्द हो जाते हैं ::- गंजापन आने से रोकता है । ::- उम्र से पहले बालों को सफेद नहीं होने देता । ::- रूखापन, कड़ापन मिटाकर, तन की प्रकृति अनुसार बालों को मुलायम बनाता है । ::- नजर की कमजोरी एवं बार-बार होने वाले सिरदर्द को दूर करता है । इसीलिए इसमें “यूकेलिप्टस” का मिश्रण किया है । अमृतमहै,तो काहे का गम है !! मिलाये गए घटक द्रव्य कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा में डाला गया “नीम सिर की खुजली व कीटाणुओं का नाश करता है ।

कपूर कचरी” 

अद्भुत केश दुर्गंध नाशक बूटी है । बालों को चमकीला बनाये । यह नेपाल में ही पाई जाती है ।

त्रिफला

हरड़,भेद,आँवला इन तीन फल के सयुंक्त समभाग को त्रिफला कहते हैं । आदिकाल से यह बालों के लिए अमृत है । इसके काढ़े से बाल धोने की परम्परा परम्परागत औऱ पुरानी है । त्रिफला आंखों को भी हितकारी बताया है ।

नजर दोष,नजर की कमजोरी

दूर कर मोतियाबिंद आने से रोकता है । लौंग– दोमुँहे बालों को पनपने नहीं देती । कृमियों को नष्ट करती है ।

जैतून तेल

चिपचिपा व चिकनाहट रहित होने से यह शीघ्रता से बालों की जड़ों में समाहित हो जाता है । जड़ों को मजबूती देना इसका विलक्षण गुण है । इसका मिश्रण जड़ीबूटियों को औऱ असरकारक बनाता है ।

 बुद्धि की शुद्धि में भी सहायक है

कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा अनूठे व अनोखेपन के कारण इसे नई उम्र की नवयोवनाएँ, स्त्रियां, महिलाएं एवं केशनाश से पीड़ित जन द्वारा बहुत पसन्द  किया जा रहा है, जो भी परेशान,दुखी लोग इसका एक बार उपयोग कर रहे हैं, उन्हें अटूट विश्वास हो रहा है । इसी वजह  वे लोग अनेक बार, बार-बार ऑनलाईन ऑर्डर देकर मंगा रहे हैं

घृतकुमारी

वर्तमान में यह ‘एलोवेरा’ के नाम से प्रसिद्ध है । बालों को मुलायम,घना बनाता है ।

खोपड़े का तेल

खोपड़ी की खाल में बाल जमाये रखता है । सिर की जड़ो,तनों,त्वचा  को शक्ति दायक है । इसे नारिकेल, नारियल-भी कहते हैं । इसी से गरी,खोपड़े का तेल बनता है । केशों को काला करने में दुनिया में इसका कोई सानी नहीं है । बालों को सफेद होने से बचाता है ।

यूकेलिप्टस

एक अदभुत असरदायक दवा- आयुर्वेद के प्रसिद्ध ग्रन्थ अमृतम

  “भावप्रकाश निघण्टु” 

में तेल पत्र,सुगन्धपत्र के नाम से उल्लेखित इससे एक उड़न शील तेल निकलता है,जो प्रतिदूषक,दुर्गंध नाशक होता है । यह बाल झड़ने का मूल कारण खाँसीजुकाम,नजला जैसे अंदरूनी विकारों का विनाश करता है चिंता,तनाव,भयभ्रम,सिरदर्द, दूर करने में विशेष सहायता करता है

 गुड़हल का फूल-

#-आयुर्वेद औऱ पुष्प #-  पुष्पों की परख #-  फूलों से केश चिकित्सा #- पीले गुड़हल द्वारा केश चिकित्सा आदि अमृतम आयुर्वेद शास्त्रों में

“7 तरह के गुड़हल फूल”

बताये हैं, जिसमें बालों के लिए

 पीला गुड़हल पुष्प

विशेष हितकारी बताया है । विशेष केशवर्द्धक यह पीला पुष्प दक्षिण प्रान्त के राजमुंदरी” से मंगाया जाता है । “पीला गुड़हल” बाल को हर हाल में ठीक कर सभी समस्या का ‘गुडहलहै  ।

केशविकार,करे हाहाकार

कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा विविध बूटियों की विविधताओं की विशेषताओं से भरा बालों के बल के लिए बेहतरीन शुद्ध हर्बल केशवर्द्धक प्रोडक्ट है । केशरोगों के कारण होने वाले केशपात, केश पतन के कष्ट-क्लेश कुछ ही काल (समय) में कालकवलित कर देता है । केश पतन का अंत….तुरन्त ! कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा- अपना चमत्कारिक प्रभाव सिर्फ

20 दिन के नियमित उपयोग

से दिखा देता है । क्योंकि यह प्राकृतिक स्त्रोतों से 1-“इनोसिटोल” 2- “पेंटोथेनिक एसिड” 3- “फोलिक एसिड” 4- “पैरा अमीनों बेंजोइक एसिड की कमी पूरी करता है ।

विटामिन से आमिन (शान्ति) !

बचपन व जवानी का बीता दिन, बिना विटामिन के निकल जाता है, लेकिन जब सभी जतन करने के बाद भी केश पतन न रुकें,तो समझो, अब रग-रग में रोग अपना रंग दिखा रहे हैं । बालों के लिए विशेष “विटामिन बी के ये अवयव मस्तिष्क तथा सिर की में जड़ों में आई गिरावट एवं मेलानोसाइट्स उत्पादन की न्यूनता को रोक देते हैं ।

केशरोगों का काम खत्म

केशपात की हर समस्या का समाधान आयुर्वेदऔर प्राचीन प्राकृतिक चिकित्सा में है । “अमृतम” द्वारा

  पांच तरह की केशवर्द्धक हर्बल

दवाओं का वास्केट निर्मित किया है,जो बाल की खाल को मजबूती, सुन्दरता देकर चाल-ढाल को भी सुधरता है । इसीलिए खाने के लिये कुन्तल केयर हर्बल हेयर माल्ट निर्मित किया है । शरीर को ताकत देना इसका अद्भुत गुण है । यह केशवर्द्धक तथा स्वास्थ्य वर्द्धक भी है । कुन्तल केयर के विभिन्न 5 प्रकार के हर्बल उत्पादों की जानकारी हेतु अमृतम के पिछले ब्लॉग जरूर पढ़िए । [best_selling_products]

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *