बालों की जड़ें कमजोर होने – टूटने, झड़ने और पतले होने के ये 20 कारण हो सकते हैं

बालों की जड़ें कमजोर होने – 

टूटने, झड़ने और पतले होने के 

ये 20/बीस कारण हो सकते हैं

नीचे लिखी बीमारियों की वजह से भी
(गंजापन) आ सकता है।

इन्ही

रोगों के कारण भी बालों का झड़ना

एक बिकराल समस्या बन चुकी है।

कौन से हैं, ये – बीस कारण

【】लगातार सर्दी-जुकाम,
【】श्वांस की समस्या,
【】पेट या पाचन तन्त्र की खराबी,
【】मलेरिया, डेंगू फीवर,
【】चिकिनगुनिया,
【】सिरदर्द, माइग्रेन,
【】आधासीसी की तकलीफ,चक्कर आना या कोई भी मानसिक विकार,
【】अनियमित मासिक धर्म,
【】 माहवारी का बन्द हो जाना/मोनोपॉज, 【】अर्थराइटिस की प्रॉब्लम,
【】शारीरिक क्षीणता, कमजोरी,
【】अधिक दुबलापन या मोटापा,
【】प्रसव के बाद के रोग,
【】लंबी बीमारी, बड़ी शल्य क्रिया अथवा 【】गंभीर संक्रमण जैसे बड़े शारीरिक तनाव से दो या तीन महीने के बाद
बालों का झड़ना एक सामान्य प्रक्रिया है। हार्मोन स्तर में आकस्मिक बदलाव के बाद भी यह हो सकता है, विशेषकर स्त्रियों में शिशु को जन्म देने के बाद यह हो सकता है। साधारण तरीके से बाल झड़ते रहते हैं किन्तु गंजापन दिखाई नहीं देता।

अपने कीमती बालों को बचाइये –kuntal care hair oil

आयुर्वेद में इसका शर्तिया इलाज है।
इसका घरेलू हर्बल फार्मूला हम पिछले/

पुराने ब्लॉग में बहुत ही विस्तार से बता चुके हैं।

[best_selling_products]

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *