विश्वासो फलदायकम
यह बहुत पुरानी कहावत है।
कहते हैं कि विश्वास करने वाले लोगों
का कभी भी अहित या नुकसान नहीं
होता लेकिन मेहनत से एकत्रित किया
पैसा खर्च करने के बाद भी यदि पता चले
कि हम जो ब्यूटी उत्पाद उपयोग कर रहे हैं और वह पूर्णरूप से प्राकृतिक या शुद्ध नहीं है तो कैसा लगेगा? आज ऐसा ही हो रहा है।
वर्तमान में अधिकतर प्रसिद्ध, पुरानी ऑनलाइन कम्पनियां हर्बल के नाम पर
रसायनिक उत्पाद विक्रय कर रही हैं।
ज्यादातर कस्टमर आयुर्वेद, ऑर्गनिक
या नेचुरल प्रोडक्ट के बारे में कम ही
ज्ञान रखता है। बस वह विश्वास
करना जानता है…
आयुर्वेद और कॉस्मेटिक में फर्क…
सौन्दर्य वर्द्धक उत्पाद, प्रसाधन सामग्री; अंगराग; उबटन, प्रसाधक; कांतिवर्धक
ये सब कॉस्मेटिक के हिंदी नाम है।
पुराने समय में महिलाएं सुंदरता बढ़ाने
के लिए हल्दी, चिरौंजी, घीकुवार, या घृतकुमारी (एलोवेरा), अनंतमूल,
केशर, बादाम, लोध्रा, संतरा, अनार,
नींबू का छिलका और मुल्तानी मिट्टी
आदि मिलाकर घर में ही उबटन या
प्रसाधन सामग्री बनाया करते थे।
वर्तमान में समयाभाव के कारण यह
देशी-घरेलू परम्परा लुप्त या कम होती
चली गई।
विश्व बाजार और भारत में आज अनेक प्रकार की सौन्दर्य सामग्री उपलब्ध हैं।
लेकिन अनेकों नामी-ग्रामी कम्पनियां
एवं बहुत से ब्रांड्स आयुर्वेद के नाम पर
रसायनिक उत्पादों को बाजार में खपा
रही हैं। आयुर्वेद का अपूर्ण ज्ञान होने की वजह से ग्राहकों को फायदे की जगह
नुकसान होता है।
अनेक आयुर्वेदिक क्रीम, तेल इत्यादि
प्रैडक्ट में कैमिकल फॉर्मूला होता है,
जो कई महिलाओं की त्वचा को
लाभकारी सिद्ध नहीं होता।
कई आयुर्वेदिक कम्पनियां और ब्रांड्स नेचुरल हर्बल के नाम पर भी काफी कुछ रसायन युक्त उत्पाद बेच रहे हैं। अनेक महिलाएं लुभावने विज्ञापनों पर
भरोसा करके ये भी नहीं समझ पाती कि उत्पाद जैविक अर्थात ऑर्गेनिक है या
केमिकल युक्त।
केवल महंगे और बहुमूल्य होने के
कारण हम जल्दी इन पर भरोसा कर
बुरी तरह ठग लिए जाते हैं।
यदि आप सही शुद्ध जैविक उत्पाद यानि ऑर्गेनिक प्रोडक्ट चुनना चाहते हैं, तो
उसके लिए अभी-अभी उभरी एक नई कम्पनी अमृतम के प्रोडक्ट या ब्रांड्स
को एक बार आजमाकर विश्वास कर
सकते हैं।
अमॄतम के ये 4 सौन्दर्यवर्द्धक/ब्यूटी
उत्पाद, जो केमिकल मुक्त हैं। इनसे
करे अपने चेहरे व स्किन की देखभाल….
अमृतम के पास35 वर्ष का विपणन
एवं वितरण यानि हर्बल उत्पादों की
मार्केटिंग एवं डिस्ट्रीब्यूटर का अनुभव है।
ये अनेकों आयुर्वेदिक ग्रन्थों
का अध्ययन, अनुसंधान व शोध/रिसर्च
के बाद अपने बेहतरीन हर्बल प्रोडक्ट
के साथ ऑनलाइन मार्केटिंग में उतरे
हैं। अमृतम ने बहुत ही कम समय में
ग्राहकों का विश्वास पाया है।
अमृतम परिवार सभी कस्टमर्स के
स्नेहिल आशीर्वाद एवं सहयोग से
धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है।
कैसे पहचाने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट-
वैसे तो जैविक उत्पादों अर्थात ऑर्गेनिक प्रोडक्ट पहचान यह है कि उत्पाद के
लेबिल पर प्राकृतिक घटक द्रव्य या
फार्मूला अर्थात नैचुरल कम्पोजिशन प्रकाशित होता है।
यह आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित
नियम है। प्रोडक्ट में क्या-क्या, कितना मिश्रण किया है। उसे पढ़े। पर यहां ये भी मायने रखता है कि नैचुरल का मतलब ये नहीं कि वो ऑर्गेनिक हो ही। हर ऑर्गेनिक
में नैचुरल कम्पोजिशन होता है, लेकिन हर नैचुरल प्रोडक्ट ऑर्गेनिक नहीं।
किसी भी उत्पाद का पूरी तरह से जैविक
या ऑर्गेनिक होने के लिए कुछ विशेष अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करना होता है। जैसे- प्रोडक्ट में मिली हुई ओषधियाँ
घने जंगलों व उपजाऊ जमीन पर उत्पन्न
या उगी हुई हों। जिस भूमि पर कृत्रिम रसायन मतलब सिंथेटिक कैमिकल
आदि का इस्तेमाल 2 या 3 वर्षों से न
हुआ हो।
आयुरवेद में किसी भी आयुर्वेदिक उत्पाद
के निर्माण के वक्त जैविक/नेचुरल/ऑर्गेनिक द्रव्य-घटकों को आपस में मिलाकर या एक साथ नहीं रखते हैं।
शास्त्र मतानुसार उत्पादों का निर्माण
हो, तो वह तुरन्त असरकारक होते हैं।
अमृतम अभी नई-नई कम्पनी है।
हम इंटरनेशनल मानकों को पूरा करते
हुए इकोसर्ट/ECOCERT, जैविक खेती प्रमाणपत्र (Onecert), Natrue, इंटरनेशनल मेरीटाइम ऑर्गनाइजेशन/IMO Control आदि प्रमाणीकरण, प्रमाणन
(सर्टिफिकेशन) के लिए अमृतम प्रयासरत हैं।
प्रोडक्ट की क्वालिटी बनाये रखने तथा मानकों पर खरे उतरने पर ही कुछ खास
सर्टिफिकेट मिलते हैं। जैसे-
इंडिया ऑर्गनिक/India Organic,
यूएसडीए/USDA Organic,
Japanese Agriculture Standard,
या EU Organic standards। इसमें 100% ऑर्गेनिक, 90% ऑर्गेनिक आदि
भी दिया जाता है।
जाने अमृतम के खास कारगर उत्पाद...
मुंहासों ने कम कर दी है चेहरे की
सुंदरता,खूबसूरती तो बचाव के तरीके जानें
जिन नर-नारियों को चेहरे की त्वचा को
लेकर ज्यादा प्रयोग या एक्सपेरिमेंट करने
से भय लगता है
उन महिलाओं को एक बार अमृतम कुंकुमादि फेस ऑयल का यूज़ जरूर
करना चाहिए।
यह त्वचा/स्किन की मरम्मत करने में
लाजबाब है।
अमृतम कुम-कुमादि तेलम् यह आयुर्वेद
का 5/पांच हजार वर्ष पुराना फार्मूला है-
★ अर्कप्रकाश,
★ स्कन्दः पुराण,
★ ईश्वरोउपनिषद,
आदि पुरानी किताब के किबाड़
खोलने से ज्ञात होता है कि-इस तेल का उपयोग सुन्दरता वृद्धि हेतु सदियों से होता
आया है। कोमल, निखरती त्वचा और चेहरे
को चमकदार बनाने एवं खूबसूरती
के लिए लाभकारीहै।
पुराने राजे-रजवाड़ों के महंगे शौक–
अमृतम कुमकुमादि मुख तैलम
का उपयोग प्राचीन काल से होता
आ रहा है। यह बहुत बहुमूल्य होने
के कारण इसे केवल
राजा-महाराजा की
रानी-महारानी के अलावा
अमीर-रहीस लोग ही
इसका इस्तेमाल करते आ रहे हैं।
आम आदमी को इस तेल के बारे
में ज्यादा मालूम नहीं है।
अमृतम कुम-कुमादि मुख तेल
का यह योग आयुर्वेद के “योगरत्नाकर
नामक प्राचीन ग्रन्थ” के क्षुद्ररोगाधिकार
तथा चरक सहिंता के त्वचा रोगाधिकार
और भैषज्य रत्नाकर के “सुन्दरता वृद्धि योग” से लिया गया है।
इसे बनाने में पूर्णतः पौधों पर आधारित
जड़ीबूटियों का उपयोग किया जाता है।
जैसे हम घर में चेहरे के लिए हल्दी, केशर
जैतून आदि से मिलाकर सौन्दर्य लेपी बनाते हैं। फेस क्लीनअप निर्माण की प्रक्रिया भी पूरी तरह घरेलू है।
इसमें India Organic और USDA Organic स्टैंडर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। ये भी पेड़ों द्वारा पाए गए प्रोडक्ट्स से बनता है। इसमें एक्स्ट्रा-वर्जिन ओइलिव ऑइल और ऐसे न जाने कितने ही कारगर ओषधियों का उपयोग किया है।
इसकी गारंटी तो यूजर रिव्यू के आधार पर ही मिल जाएगी। बादाम पाउडर से लेकर फायदेमंद एलोवेरा जूस तक सब कुछ है।
सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे की सभी
लिंक क्लिक कर निर्माण विधि, कम्पोजिशन,
फार्मूला, उपयोग फायदे जाने…
[[एक]]
[[दो]]
[[तीन]]
हम दावे के साथ कह सकते हैं कि यह
अत्यंत अद्भुत उत्पाद है। जिन महिलाओं
ने एक बार भी इस्तेमाल किया है वह
इसकी मुरीद हो गईं।
अमृतम फेस क्लीनअप के हजारों तारीफें/
व्यूज हमारी वेबसाइट पर पड़ सकते हैं।
यह 5 स्टार रेटिंग वाला बेहतरीन 100% आयुर्वेदिक उत्पाद है। यह बहुत महंगा
भी नहीं है।
पूर्णतः हानिरहित, केमिकल, साबुन आदि मुक्त १०० फीसदी ऑर्गनिक प्रोडक्ट है।
सकता है।
फेस वॉश भी काफी अच्छा है यह मधु/शहद/हनी युक्त है। इसे ओर अधिक असरकारक बनाने के लिए घृतकुमारी/एलोवेरा, नींबू छिलका, अनार, संतरा, छिलका, सिरका, खीरे का रस आदि
मिलाया गया है।
अमृतम हर्बल फेसवॉश में झाग ज्यादा
नहीं बनता है और इससे मुख/मुहँ धोने पर चेहरे पर रूखापन नहीं आता।
अमृतम फेसवॉश से त्वचा का रूखापन
फेस ड्राई होने की समस्या का हमेशा के
लिए अंत हो जाता है।
अमृतम फेसवॉश को खरीदने के लिए
यहां क्लिक करें-
ओल्ड is गोल्ड….
अमृतम उबटन भारत की प्राचीन
पध्दति से निर्मित है। यह स्किन की
प्राकृतिक चिकित्सा है, जो त्वचा
के लिए फिट फ़ॉर फेयर है।
प्राचीन काल से मुल्तानी मिट्टी में चिरौंजी,
हल्दी, कांचनार पत्र, बादाम इत्यादि का मिश्रण कर यह उबटन घर में बनाकर
स्त्रियां उपयोग करती थी। यह एक अलग तरह का घर की तरह बना हुआ शुद्ध जैविक उत्पाद है।
बस अमृतम उबटन की एक बोटल से
ही चमक उठेगा चेहरा...
तनाव या स्ट्रेस से तन की नाव डूब
जाती है। क्योंकि बहुत ज्यादा जी को
क्लेश में रखने से भी चेहरे पर पड़ता है
बुरा असर।
जानें – ऐसे में अपनी त्वचा की
देखभाल अर्थात स्किन केयर
(Skin Care) अमृतम उबटन से करें।
द्रव्यगुण विज्ञान औऱ
योगरत्नाकर ग्रन्थ
के मुताबिक आयुर्वेद की सौन्दर्य दायक अत्यंत उपयोगी योग-घटक से तैयार
होता है। जिनके चेहरे पर बड़े मस्से हों,
तिल हो, दाग हों ओंठ अटपटे या
मोटे हों इन सब खामियों को
कम कर वर्ण को निखारने और
रंग साफ करने में चमत्कारी रूप
से लाभकारी है।
गौरा बनाकर खूबसूरती,
सुन्दरता बढ़ाने में सहायक है।
अमृतम उबटन
चेहरे के दाग-धब्बे,
कील-मुँहासे, पिम्पल्स,
आंखों के नीचे के काले निशान जड़ से मिटाता है।
क्लिक कर जाने…
अमृतम उबटन के विशेष 8/आठ फायदे–
【१】चेहरा साफ रखता है।
【२】त्वचा निखारता है।
【३】अमृतम उबटन चेहरे की त्वचा
सूक्ष्म पोरों में समाहित होकर गन्दगी
को बाहर निकाल देता है।
【४】 यह ढ़ीली-ढाली स्किन को टाइट कर देता है।
【५】अमृतम उबटन स्किन को किसी
प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं
पहुंचाता है।
【६】अमृतम उबटन फेस के मेल को
साफ कर त्वचा को प्राकृतिक रूप से सुरक्षित रखता है।
【७】साथ ही स्किन से जुड़ी कई
समस्याओं को भी दूर करता है।
【८】नाक और गालों के आसपास
के निशानों को हटाकर लालिमा लाने
में सहायक है।
क्यों चुनें इसे: यह आयुर्वेदिक उबटन
पवित्र पत्तो, जड़ीबूटियों, अनंत मूल आदि
से निर्मित है। इसमें आर्टीफीशियल खुशबू
भी नहीं होती।
90 असरकारक उत्पादों की श्रंखला...
शुद्ध आयुर्वेद हेयर स्पा, हेयर ऑयल,
हर्बल शैम्पू आदि तभी बहुत बहुमूल्य
होते हैं। जब उत्पाद अत्यन्त असरकारी
हो, उसके आधार पर क्वालिटी काफी
अच्छी होती है।
झड़ते-टूटते, कमजोर, डैमेज बालों के
लिए अमृतम का हेम्पयुक्त कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा, कुन्तल केयर हेयर ऑयल औऱ भृंगराज हेयर थेरेपी शेम्पो
बालों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। जो बिना किसी कैमिकल के
बालों पर रोज़ इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस ब्रांड के उत्पादों को खरीदने
के लिए यहां क्लिक करें।
अमृतम क्यों चुनें …….
दुनिया में पहली बार आयुर्वेद की
5000 साल पुरानी पध्दति से ओषधियों
का निर्माण किया जा रहा है। कम्पनी
के पास 35 वर्षों का अनुभव तथा
उच्च स्तर की लैब है।
विद्वान वैद्य, केमिस्ट की देखरेख
में बड़ी बारीकी से प्रोडक्शन किया
जाता है। इसके अतिरिक्त जरूरी
प्रमाणन, लायसेंस और आवश्यक सर्टिफिकेशन मिले हुए हैं। इसलिए
किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी।
इसकी रेंज एवं क्वालिटी किसी भी
नामी आयुर्वेदिक कम्पनियों की तरह
ही है।
अमृतम के सभी प्रोडक्ट में प्रिजर्वेटिव
भी न्यून ही होते हैं।
अभी तक कोई साइड इफेक्ट नहीं आये
हैं बल्कि साइड बेनिफिट अथाह हैं।
इसलिए ये आपको
बहुत सुन्दर रिस्पॉन्स देगा।
एंटी रिंकल फेस क्लीनअप,
चन्दन-केशर बॉडी वश, कंडीशनर
आदि की सम्पूर्ण रेंज यहां उपलब्ध है।
अमृतम द्वारा निर्मित सभी 45 प्रकार ऑर्गेनिक अवलेह भी आपको अच्छे
लगेंगे।
अमृतम काया की बॉडी मसाज ऑयल
इस उत्पाद में प्राकृतिक/नैचुरल तेलों
सहित सुगन्धित इत्रों का इस्तेमाल किया
है।
अमृतम में लगभग हर प्रकार के विकारों,
आधि-व्याधि दूर करने वाले 90 उत्पादों
की विशाल श्रृंखला है।
सभी तरह की स्किन टाइप के इंसान
के लिए स्किन की माल्ट एवं स्किन की ऑयल एवेलेबल है ओर हर प्रकार के रोगों के लिए किसी न किसी तरह का प्रोडक्ट मिल जाएगा।
■~ अमृतम मंजन,
■~ आई कि माल्ट,
■~ नीम तेलं,
■~ अमृतम चन्दन,
■~ अश्वगंधा, शतावरी पावडर
आदि प्रोडक्ट्स काफी अच्छा परिणाम/रिजल्ट दे सकते हैं। हां, किसी-किसी
प्रोडक्ट का मूल्य कुछ अधिक लग सकता
है।
यानि कीमत भी थोड़ी एवरेज से ज्यादा लगेगी, लेकिन अच्छे प्रोडक्ट के लिए कीमत ज्यादा मायने नहीं रखती। अमृतम का
अष्टगंध बॉडी लोशन क्रीम खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
ये हमारी कम्पनी का एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसे 2 महीने की कड़ी मेहनत के बाद केवल हाथों से मथ-मथ के बनाया जाता है।
एलोवेरा और एसेंशियल तेलों को
मिलाकर महिला सहयोगी इसे अपने
पवित्र भाव एवं हाथों से घोंट-घोंटकर
तैयार करती हैं।
वैसे भी अमृतम के सभी स्किन उत्पाद कोल्ड प्रेस तरीके से निर्मित होते हैं और
वे ज्यादातर गरीब महिला सहयोगियों
द्वारा हस्तनिर्मित होते हैं अर्थात
उन्हें हाथों से बनाया जाता है। मतलब
यंत्र-मशीनों का सबसे कम इस्तेमाल।
कुन्तल केयर हर्बल एंटी डैंड्रफ शैम्पू हो
या फिर आयुर्वेद की सबसे बहुमूल्य ओषधि कुंकुमादि फेस ऑयल सभी कुछ आपको पसंद आ सकता है।
सबसे अच्छी मन की बात यह है कि
इसमें कुछ उत्पाद ऐसे भी हैं, जो आपके बजट को नहीं बिगाड़ेंगे। आप कम पैसों में अपने शौक पूरे कर सकते हैं।
अमृतम पत्रिका के 3100 से अधिक
ब्लॉग पढ़ने के लिए
हमारे अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने
के लिए नीचे लिंक क्लिक करें…
त्वचारोगों/स्किन डिसीज का शर्तिया इलाज
क्या है उसीर…
कोरोना का इलाज संभव नहीं…
अमृतम ऑनलाइन मार्किट में विगत 3 वर्षों से कदम रखा है। इस समय हमारे 90 के करीब उत्पाद ऑनलाइन उपलब्ध हैं जिसमें
अमृतम च्यवनप्राश, फ्लूकी माल्ट और
लोजेन्ज माल्ट ने कोविड-19 संक्रमण
दूर करने में बहुत मदद की।
Leave a Reply