क्या दुबलेपन, कमजोरी, शारीरिक क्षीणता आदि समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। जाने एक असरकारक आयुर्वेदिक ओषधि..

आयुर्वेद के कुछ प्राचीन ग्रन्थों में दुबलेपन को दूर करने हेतु कुछ घरेलू उपायों तथा खानपान में बदलाव के तरीके बताए हैं। देखें चित्र…

आयुर्वेद की 5000 वर्ष पुरानी पुस्तकों से खोजकर अमृतम कम्पनी द्वारा एक देशी अवलेह चटनी के रूप

अमृतम गोल्ड माल्ट (स्वर्णभस्मयुक्त) में प्रस्तुत किया है।

यह मेटाबोलिज्म को करेक्ट कर प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत करने वाली 100 फीसदी हर्बल ओषधि है।

अमृतम गोल्ड माल्ट को तीन से 6 माह तक नियमित एक से दो चम्मच तक दूध या जल से लिया जावे,

तो यह देह के दुष्ट दुःख-दर्द दूर करने के साथ- शरीर का दुबलापन मिटाकर तंदरुस्ती प्रदान करता है।

उपयोग करने की सेवन विधि…

  • सुबह नष्ट में दो पराठों में अमृतम गोल्ड माल्ट एक से दो चम्मच चटनी की तरह लगाकर खाते जाएं और साथ में एक-एक घूँट दूध पीते रहें
  • अमृतम गोल्ड माल्ट स्वर्ण भस्मयुक्त अवलेह है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट आँवला मुरब्बा, हर रोज…
  • रोग हरने वाली हरड़, सेव मुरब्बा, त्रिफला क्वाथ, अर्जुन, पुर्ननवा आदि 26 जड़ीबूटियों का समावेश किया है।
  • अमृतम गोल्ड माल्ट शरीर के सभी अवयवों में रस-रक्त का संचारकरने में मददगार है।
  • अभ्रक भस्म शतपुटी ये फेफड़ों के संक्रमण को दूर कर कफ विकारों का नाशक है।
  • आयुर्वेदिक भैषज्य रत्नावली ग्रन्थ के अनुसार दुबलापन को कृशता या काशर्य रोग कहते हैं।
  • इस रोग से पीड़ित मनुष्य की हड्डियों में रस का निर्माण नहीं हो पाता।
  • इसमें स्वर्णभस्म युक्त ओषधि अवलेह या माल्ट तुरन्त कारगर है।

©- रसेन्द्र सार संग्रह,

©- रसराज, रस तन्त्रसार,

©- आयुर्वेद सारसंग्रह आदि अनेक किताबो के किबाड़ खोलने पर स्वर्ण भस्म के चमत्कारी परिणामों का खजाना मिलता है।

स्वर्णभस्म के फायदे जाने के लिए एक शास्त्र का चित्र पढ़ें..

रोगों का रायता फैलने से रोकता है- स्वर्ण भस्म …

अर्थात स्वर्ण भस्म युक्त दवाएँ

¶ कृशता यानी हड्डियों की वजह से दुबलापन

¶ निर्बलता, कमजोरी, आलस्य

¶ अल्पायु में बुढापे के लक्षण

¶ शारीरिक क्षीणता, जरा रोग,

¶ टीबी, ट्यूबरक्लोसिस

¶ नपुंसकता,

¶ शुक्राणु की कमी,

 याददाश्त की कमी, बार- बार भूलना

¶ अवसाद या डिप्रेशन, मानसिक बीमारी

¶ तनाव आदि ऐसा कोई विकार नहीं है, जो स्वर्ण भस्म युक्त अमृतम गोल्ड माल्ट के उपयोग से दूर न हो।

गूगल पर सर्च करें-

Amrutam gold malt ऑनलाइन उपलब्ध।

  • एक पुरानी किताब में दुबलापन को दूर करने के लिए एक विशेष योग का वर्णन है।
  • आप चाहें, तो इसके मुताबिक ये ओषधि घर में भी बना सकते हैं।

हालांकि अमृतम गोल्ड माल्ट में निम्नलिखित फार्मूले के मुताबिक अनेकों दवायों का मिश्रण किया गया है..

 

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *