ध्यान रहे- आपकी स्ट्रांग इम्युनिटी
कोरोना वायरस की असली दवाई है…
रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली
27 चीजों के नाम, गुण एवं कार्य…
कोरोना रोग का आज तक कोई खोज नहीं सकी है ओर ना हीं इस रोग के उपचार की दवा बनी है।
कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से आज
तक दुनिया में जो मरीज ठीक हुए हैं, वे
केवल अपनी मजबूत इम्युनिटी अर्थात रोगप्रतिरोधक क्षमता यानि शरीर की खुद बीमारियों से लड़ने की ताकत से ठीक हुए हैं।
विश्व के बहुत से चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि- कोरोना का संक्रमण एक बार, तो सबको होना ही है।
एम्स/aiims के डॉ उमा कुमार प्रोफेसर
एवं हेड रुमेटोलॉजी विभाग के अनुसार
इस महामारी में जिसकी इम्युनिटी स्ट्रांग
होगी वह बच जाएगा और कमजोर इम्युनिटी वाले लोग किसी भी हालात में जीवित नहीं
बच सकेंगे। कमजोर जीवनीय शक्ति वाले
लोग चाहें जितना भी सेनेटाइजर, मास्क, स्वच्छता अपना लें। वह कहीं न कहीं, कभी
भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।
जानिए कैसे-हम खुद ही
रोग-विकार,बीमारियों के लिए जिम्मेदार है-
https://www.amrutam.co.in/
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि हमारे शरीर की मजबूत इम्युनिटी कोरोना की दवाई है। ऐसे में हमें सारा ध्यान अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर लगाना चाहिए।
यदि सब लोग कोरोना जैसी महामारी को मात देना चाहते हैं, तो हमें वात-पित्त-कफ को सन्तुलित रखना होगा। त्रिदोष से बचना होगा।
अब आत्मज्ञानी, आत्मनिर्भर बने....
हमें यह जानना, सीखना बहुत जरूरी है कि हमारी इम्युनिटी किस चीज को खाने से
बढ़ती है। अमृतम आयुर्वेदिक ओषधियाँ इम्युनिटी मजबूती के लिए अत्यन्त कारगर
होती हैं।
पहले इम्युनिटी बढ़ाने वाले 27 खाद्य-पदार्थो और दवाओं के बारे में जाने-
【१】घर का बना शुद्ध भोजन
【२】आंवला मुरब्बा
【३】अमृतम आवलां चूर्ण
【४】अमृतम हरड़ चूर्ण
जाने-हरड़-हरीतकी के कार्य, गुण, उपचार-
https://www.amrutam.co.in/
【५】अमृतम अश्वगंधा चूर्ण
शक्तिदाता और रक्तसंचार को सुचारू
करने में सहायक होता है।
【६】प्राकृतिक खट्टे फल-फ्रूट
【७】हरि सब्जियां
【८】मूंग की दाल
【९】गुड़, गन्ने का रस, फल जूस
【१०】शुद्ध तेल रिफाइंड बिल्कुल नहीं
【११】अमृतम गिलोय सत्व और चूर्ण
ज्वर, कफनाशक, त्रिदोष नाशक,
【१२】घृतकुमारी, ग्वारपाठा, या एलोवेरा
रस पेट की पाचनप्रणाली एवं पुराने यकृत
रोग को ठीक कर त्वचा निखारता है।
【१३】अमृतम च्यवनप्राश
इम्युनिटी बढ़ाने वाली सबसे ताकतवर दवा
【१४】अमृतम मधुयष्टि या मुलेठी चूर्ण
सर्दी-खाँसी, निमोनिया को ठीक कर
वीर्य को गाढ़ा करती है।
【१५】व्हीट ग्रास
【१६】तुलसी पत्र
【१७】अमृतम शतावर या शतावरी चूर्ण
अंदरूनी शक्तिवर्धक, वीर्य वृद्धिदाता,
स्त्री-पुरुष दोनों के रोगों का नाशक है।
【१८】दूध, दही, देशी घी।
【१९】लोजेन्ज माल्ट,
【२०】फ्लूकी माल्ट
【२१】केशर- फेफड़ो की कमजोरी,
संक्रमण में बेहद लाभकारी है।
स्किन का रंग साफकर,
चेहरे के दाग-धब्बे भी मिटाती है।
केशर आयुर्वेद की कई विभिन्न
औषधियों और चिकित्सकीय प्रयोग
में सदियों पूर्व से उपयोग की जा रही है
【२२】अन्य आयुर्वेदिक पेय पदार्थ जैसे-
◆ कीलिव स्ट्रांग सिरप,
◆ अमृतम फलत्रिकादि काढा आदि
https://www.amrutam.co.in/
【२२】हल्दी- इसे दुनियाभर में मसाले
और ओषधि के रूप में इस्तेमाल किया
जाता है। शरीर का ऐसा कोई रोग
नहीं, जो हरिद्रा से नष्ट न होता हो।
【२३】दालचीनी —
मोटापा कम करने के साथ-साथ
सेक्स पावर बढ़ानी हो या
सर्दी-जुकाम से निजात पाना हो,
दिल की बीमारियों, कोलेस्ट्रॉल,
त्वचा रोग, सर्दी जुकाम,
पेट की बीमारियों के लिए
फायदेमंद है। यह रक्तशोधक
अर्थात खून को साफ भी करता है।
【२४】 गिलोय – अमृतम ओषधि
गिलोय यानि अमृता जो 200 से
अधिक रोगों को जड़ मूल से मिटाती है। सर्दी-खाँसी, जुकाम, ज्वर, मलेरिया
दूर कर, इम्युनिटी यानि रोग प्रतिरोधक
क्षमता में वृद्धि करती है।
गिलोई के बारे सम्पूर्ण जानकारी के
लिए पेज देखें
https://www.amrutam.co.in/
【२५】 पीपल, पिप्पली, छोटी पिप्पल…
हिन्दू धर्म-ग्रन्थों, आयुर्वेद ग्रन्थों और
वनस्पति विज्ञान ग्रन्थों में स्पष्ट लिखा है। वनस्पतियों में एक पीपल का वृक्ष ही
ऐसा वृक्ष है जो दिन और रात दोनों
समय अर्थात् 24 घण्टे प्राण-वायु
(आॅक्सीजन) प्रदान करता है जबकि
अन्य सभी पेड़-पौधे दिन में आॅक्सीजन
तथा रात्रि में कार्बन डाई आॅक्साइड छोड़ते हैं।
“सर्व रक्षतिति पिपरा:”
पग-पग पाया जाने वाला, पल-पल
जीवन देने के कारण पीपल गुणों का
भंडार है! पिप्पली के बारे में जाने –
https://www.amrutam.co.in/
【२६】 गुग्गल — एक अद्भुत प्राकृतिक हर्ब
गुग्गल को पेड़ों का पसीना भी कहते हैं ।
यह पुराने वृक्ष के ताने से गाड़ा रस तरल पदार्थ
के रूप में बहता रहता है । इसी चिपचिपे पानी को इकट्ठा कर सुखा लेते हैं । ओर जानिए …..
http://www.amrutam.co.in/
【२७】कढ़ी पत्ता इसे मीठा नीम भी
कहा जाता है ।यह एक प्राकृतिक इम्युनिटी बूस्टर ओषधिय मसाला है
https://www.amrutam.co.in/
इम्युनिटी वृद्धि के अन्य और भी साधन हैं-
★ इम्युनिटी वृद्धिकारक क्रियाएं…
# योगा-व्यायाम, # कसरत, # प्राणायाम,
# अनुलोम-विलोम, # दौड़ना, घूमने
से मनोबल बढ़ता है-
योग बनाये निरोग….लिंक क्लिक करें
https://amrutampatrika.com/
★ देह की अभ्यंग करना जरूरी है-
मालिश से फुर्ती बनी रहती है।
https://amrutampatrika.com/
★ नहाने के बाद खाना
★ सुबह उठकर पानी पीना इत्यादि
नियम इम्युनिटी बढ़ाने में उपयोगी हैं-
पानी जवानी बनाये रखता है।
पानी के फायदे जाने–
https://amrutampatrika.com/
शरीर की इम्युनिटी घटाने वाली चीजें…
नीचे बताए गए यह 10-दस पदार्थ
रग-रग में रोगों को भर देंगे
{1} मैदा सबसे विनाशकारी पदार्थ है।
लोगों को कचौड़ी-समोसे, छोले-भटूरे,
ब्रेड, नान, पिज्जा, पाव-भाजी और
जलेबी आदि खाने से बचना चाहिए।
यह पाचनतंत्र, मेटाबोलिज्म कमजोर
करके अनेक विकार पैदा करती है।
{2} रिफाइंड ऑयल बिल्कुल न खाएं
{3} चीनी और चीन के सामान को त्यागें।
{4} बाजारू जंक फूड न खाएं।
{5} एलोमिनियम के बर्तन में खाना न पकाएं ओर ना हीीं खााएं।
{6} कोल्डड्रिंक, आइसक्रीम कतई न लेवें।
{7} नमकीन दही न खाएं।
{8} रात को भी कैसा भी दही निषेध रखें।
रात्रि में दही खाना क्यों हानिकारक है?
यह 91 प्रकार के रोग उत्पन्न करता है
जानिए अमृतम के इस लेख में
https://www.amrutam.co.in/why-
{9} पीली अरहर की दाल रात में न खाएं।
{10} बाजार की पेकिंग वाली वस्तुएं जैसे-
आलू चिप्स, नमकीन, कुरकुरे आदि
टोटली खाना छोड़ देवें
इस तरह इन बातों को अपनाकर
आप अपनी इम्युनिटी इतनी स्ट्रांग
बना सकते हैं कि कोरोना महामारी
को मात दे सकें। ध्यान रखें आपकी
मजबूत इम्युनिटी से कोरोना को हरा
सकते हैं।
पहला सुख-निरोगी काया….
सभी शास्त्रों में घुमा-फिराकर एक ही
बात पर जोर दिया कि अपनी इम्युनिटी
अर्थात रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर
रखें, तभी इस भौतिक सन्सार में जी सकोगे
हमारा शरीर सबसे बड़ी सम्पदा है।
स्वस्थ,दीर्घायु और समृद्ध जीवन के
लिए मानसिक (बौद्धिक) विकास से
ज्यादा पूर्ण शारीरिक विकास पहली
प्राथमिकता है और यह आयुर्वेदिक
दवाओं के उपयोग से तथा प्राकृतिक
वातावरण संग रहकर ही सम्भव है।
सेक्स के बारे में –
वैज्ञानिक शोध और खोजें —
जर्मन, यूनिवर्सिटी ऑफ बेम्बर्गन के
सेक्स वैज्ञानिकों ने अनेक स्त्रियों पर
किए गए एक शोध में पाया कि महिलाओं
के साथ किस समय सेक्स करनेमें ज्यादा
आनंद या सुकून की अनुभूति होती है-
जाने कैसे….
https://www.amrutam.co.in/
@ काम (सेक्स) के बारे में काम की बातें :- –
काम (सेक्स) के बारे में एक ऐसी
साहित्यिक और वैज्ञानिक जानकारी
पहली बार पढ़े-
https://www.amrutam.co.in/
@ गर्वीली रमणियों (सेक्स की अधिक
इच्छा रखने वाली स्त्रियों) को मदहोश एवं मान-मर्दन के लिए यह एक सक्षम हथियार है।
https://www.amrutam.co.in/
@ सर्दी में पाएं भरपूर जोश और जवानी
सभी 8 प्रकार के गुप्त रोगों को मिटाने
वाली 100% आयुर्वेदिक ओषधि
How To Increase Sex Power
https://www.amrutam.co.in/
स्वस्थ्य,निरोगी,आरोग्यता दायक सूत्र-
हम कैसे स्वस्थ्य रहें-
अमृतम आयुर्वेद के लगभग 100 से अधिक
ग्रंथों में तंदरुस्त,स्वस्थ्य-सुखी, प्रसन्नता पूर्वक जीने के अनेकों रहस्य बताये गये हैं।
https://www.amrutam.co.in/
स्वास्थ्य के लिए संगीत भी कारगर है-
MUSIC for HEALTH
कई शोधों में यह साबित भी हो चुका है,
कि संगीत तनाव और अवसाद कम करने
में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
संगीत सुनने से कई बीमारियां भी दूर
होती हैं, यह अनिद्रा के रोगियों के लिए
भी फायदेमंद है।
!!अमृतम!! के इस लेख/ब्लॉग में रोगों
के उपचार के लिए संगीत/म्यूजिक विषय
को आधार बनाकर ऐसे बहुत से रोगों पर
उपचार करने वाले रागों के विषय मे
जानकारी दी गई है।
जिसे पढ़कर आप आनंदित हो जाएंगे।
https://www.amrutam.co.in/
सन्दर्भ पुस्तकों के नाम-
● भेषजयरत्नाकर
●● आयुर्वेदक निघण्टु
●●● काय चिकित्सा
●●●● संगीत एक विज्ञान
●●●●● भावप्रकाश
●●●●●● अर्क प्रकाश
●●●●●●● रावण सहिंता ज्योतिष ग्रन्थ
भृगु ज्योतिष सहिंता
Leave a Reply