सेक्स का गुप्त ज्ञान! जाने इस ब्लॉग में

सेक्स के बारे में – 

वैज्ञानिक शोध और खोजें

जर्मन, यूनिवर्सिटी ऑफ बेम्बर्गन के सेक्स वैज्ञानिकों ने अनेक स्त्रियों पर किए गए एक शोध में पाया कि महिलाओं  के साथ किस समय सेक्स करने में ज्यादा आनंद या सुकून की अनुभूति होती है।

यदि आप सेक्स का भरपूर आनंद उठाना चाहते हैं, तो कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां होनी बेहद जरूरी है।

क्या कहते हैं सेक्स स्पेशलिस्ट –

सेक्सोलॉजिस्टों बताया है, कि मासिक धर्म के पश्चात 4 से 5  दिन तक महिलाएं सेक्स के मूड में या सहवास की अत्यधिक इच्छा  होती है, क्योंकि माहवारी/रजोधर्म से निपटने के बाद
कामवासना उत्तेजित करने वाले हार्मोन्स
साक्रिय हो जाते हैं।

हार्मोन्स शरीर के केमिकल मेसेंजर यानि सन्देश वाहक होते हैं। इनको रासायनिक दूत भी कहा जाता है।
ये शरीर मे ग्रन्थियों और कोशिकाओं से स्रावित होते हैं। ये हमारे शरीर सभी अंगों तक रक्त के जरिये पहुँचकर उन्हें प्रभावित करते हैं। कम मात्रा में भी ये बहुत प्रभावशाली होती है। ये अपना कार्य करने के बाद नष्ट हो जाते हैं और उत्सर्जन के द्वारा शरीर से बाहर निकल जाते हैं। अगर हार्मोन्स संतुलित हैं, तो शरीर पर इसका सकारात्मक प्रभाव होता है परन्तु यदि यह असंतुलित हैं, तो इनका बुरा प्रभाव पड़ता है।

क्या काम है इनका

हार्मोन्स हमारे शरीर के विकास और निर्माण के
अतिरिक्त्त पाचन तन्त्र/मेटाबॉलिज़्म,
वैवाहिक जीवन यानि सेक्स लाइफ, “रिप्रोडक्शन
यानि प्रतिकृति/प्रजनन/पुनरूत्पत्ति, एवं
मूड/मनोदशा, सेक्स नींद तथा विचारों
आदि को प्रभावित करते हैं।

साइंस्टिस्ट क्लेटन” प्रोफेसर साइक्रियाट्रिक मेडिसन वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के मुताबिक
मासिक धर्म के बाद महिलाओं में सेक्स की तीव्र इच्छा जागृत होना स्वाभाविक प्रक्रिया है, क्योंकि इन दिनों में गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है। इस समय में किए गए सेक्स में जो आनंद आता है वह अन्य दिनों की तुलना में बहुत ज्यादा होता है।

सेक्स वैज्ञानिकों ने एक सर्वे के दौरान पाया कि महिलाओं के साथ  इन दिनों के बीच किया जाने वाला सेक्स वैवाहिक संबंधो/मैरिज लाइफ को सुखी और आनंदमय बनाता है। दोनों में स्नेह/प्रेम/अपनापन पनपता है। हमेशा एक दूसरे का पूरी तरह ख्याल रखते हैं। भविष्य में दोनों के बीच सेक्स को लेकर भी कभी दूरियां नहीं होती।

कृपया कमजोर लोग ध्यान देवें

किन कारणों से पुरुषों में पुरुषेन्द्रीय कमजोर होकर नपुंसकता“, शक्ति हीनता आने लगती है?

【】शुक्राणुओं का गतिशील न होने से।
【】वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या एवं गुणवत्ता में लगातार कमी होते जाना।
【】वीर्य का अधिक पतला होना।
【】शुक्राणु का मृत एवं विकृत या न होना।
【】वीर्य में संक्रमण एवं प्रतिपिंडों/एंटीबॉडीस्‌ का होना या पनपना।
【】नये वीर्य का निर्माण न होना।
【】सम्भोग के समय पर्याप्त मात्रा में वीर्य का बाहर न निकल पाना।
【】काम क्रियाओं या सेक्स ज्ञान का अभाव।
【】सेक्स के प्रति कोई रुचि न होना।
इनके अलावा कई और भी कारण हो सकते हैं,
नपुंसकता के।

सेक्‍स पॉवर/sex power
बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा –

आयुर्वेदिक देशी दवाइओं से इन बीमारियों का इलाज कर पुरुषार्थ सम्बंधित रोगों को जड़ से मिटाया जा सकता है, यदि धैर्य और विश्वास के साथ नीचे लिखी हर्बल मेडिसिन का उपयोग करें, तो।
सेक्‍स पॉवर बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा की आवश्‍यकता आज लगभग सभी पुरुषों की जरूरत है, इन 11 तरह की ओषधियों से बनाये, एक जबरदस्त शक्तिदाता योग –
(1) सहस्त्रवीर्या 20 gm
(2) मुलेठी 20 gm
(3) कोंच के बीज 10 gm
(4) अश्वगंधा 20 gm
(5) शुद्ध शिलाजीत 10 gm
(6) त्रिकटु 10 gm
(7) जायफल 3 gm
(8) सफेद मूसली 5 गम
(9) ताल मखाना 5 gm
(10) तृवंग भस्म 3 gm
(11) स्वर्ण भस्म 100 mg
इन जड़ीबूटियों को किसी पंसारी की दुकान से
खरीदकर इन्हें साफ कर सबको अच्छी तरह
पीसकर कपड़छन करें। इन सबकी 20 खुराक
बनाएं
सेवन विधि- प्रतिदिन सुबह-दुपहर एवं रात में
सोने से 1 घण्टे पहले, इस प्रकार एक दिन में तीन बार इस खुराक को गर्म दूध के साथ 5 दिन तक लेकर देखें। साथ में घर का बना हुआ आँवला मुरब्बा का सेवन करें। लाभ होने पर इसे 2 से 3 माह तक नियमित लेवें, तो शरीर शक्तिशाली बन जाता है।
बहुत आसान इलाज
!! केवल पुरुषों के लिए!!

बी फेराल  गोल्ड माल्ट और कैप्सूल  –

45 से अधिक जाँची-परखी शुद्ध आयुर्वेदिक दवाओं से निर्मित है।आँवला मुरब्बा, मुनक्का, सेव मुरब्बा को भी इसमें मिलाया गया है।

बी फेराल में मिश्रित घटक-द्रव्यों तथा सेक्स की गुप्त और दुर्लभ जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट देखें
www.amrutam.co.in

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *