नागों को नमस्कार

रास्ते में नाग-सर्प का भय हो, 

तो अपनाए यह दुर्लभ 3 तरीके…
【1】नाग तन्त्र नामक पुस्तक में नाग-सर्प के भय से बचने के अनेको उपाय बताए हैं-
यदि अंधेरी रात में कभी कहीँ खेत-खलिहान या जंगल के रास्ते में जाना पड़े, तो यह मन्त्र पढ़ते जायें, ऐसा करने से नाग-सर्प मार्ग से दूर हो जाते हैं।
【2】जिस किसी को मन में नाग का भय रहता हो, वह भी इस मंत्र का स्मरण करते रहें।
【3】सोते समय सपने में नाग दिखें या नाग से डर लगता हो, उन्हें भी यही मन्त्र जपना लाभकारी है।
मन्त्र इस प्रकार है…
ॐ कारी कमरी कौनी रात।
ढूढों सरप अपनी बाट।
जो सर्प-बिच्छू पर परे लात।
वह सर्प बिच्छा करें न घात।
दोहाई ईश्वर महादेव गौरा पार्वती की।
 
विषैले नाग भगाने का टोटका....
वास्तु के अनुसार कोई-कोई जमीन नाग भूमि होती है, इस कारण किसी-किसी घर में अक्सर या बार-बार विषैले नाग प्रवेश कर जाते हैं। ऐसे समय में घबराने की जरूरत नहीं है। अतः नीचे हुए मन्त्र से घर में हवन करावें-
नाग हवन मन्त्र…
सर्पापसर्प भद्रं ते दूरं गच्छ महाविष।
जनमेजयस्य यज्ञान्ते आस्तिक
वचनं स्मर।। हूं फट।।
उपरोक्त मन्त्र से शुक्रवार या रविवार के दिन शुद्ध काले तिल देशी घी में मिलाकर खैर की लकड़ी में हवन करना चाहिए। इस हवन के प्रभाव से नाग-सर्प से दूषित या ग्रसित स्थान पवित्र हो जाता है और कभी भी नागों का डर भय नहीं रहता।
  • यह महादेव का वचन है कभी खाली जा ही नहीं सकता।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *