पेट की तकलीफों का 100% आयुर्वेदिक इलाज-जिओ माल्ट

भोजन पचाने में मददगार 

पेट की तकलीफों का 

100% आयुर्वेदिक इलाज

खाना, खाने का मतलब केवल पेट भरने से नहीं होता। भोजन अच्छी तरह से हजम हो जाए। किसी तरह का कोई अपचन न हो, पेट में कोई तकलीफ न हो यह बहुत जरूरी है।

पाचन तन्त्र (मेटाबॉलिज्म) के ठीक काम न करने पर खाना पचता नहीं है,जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता (रजिस्टेंस पॉवर) पर विपरीत असर डालता है।
खाना पचाने में मददगार
100% आयुर्वेदिक ओषधियां

आयुर्वेद में खाना पचाने वाली ओषधियाँ जैसे-
द्राक्षा, ■ गुलकन्द, ■ त्रिफला, ■घर का बना हुआ आँवला मुरब्बा, ■ सेव मुरब्बा,      ■ शुण्ठी, ■ जीरक, ■ मारिच, ■ अमलताश, ■ सौंफ, ■ धनिया, ■ पुदीना,हरीतकी अजवाइन आदि 200 से अधिक जड़ी-बूटियाँ उपलब्ध हैं।

इन सभी ओषधियों का समावेश करके

“जिओ माल्ट”  निर्मित किया है  यह “अमृतम” का 100% आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है,
जो खाने को पूरी तरह पचाकर हैं, पेट की अनेक बीमारियों से निजात दिलाता हैं। क्योंकि भोजन से मिलने वाले पोषण पर ही हमारी
सेहत की बुनियाद टिकी रहती है।

जिओ माल्ट  –

★ भोजन को पचाने में मदद करता है।
★ खाने को गैस्ट्रिक जूस में तैयार कर ऊर्जा में
बदलता है।  ★ अम्लपित्त (एसिडिटी), गैस की प्रॉब्लम, ★ पेट में अक्सर दर्द से बने रहना, ★ अपचन, ★ कुछ भी खाने की इच्छा न होना, ★ पेट में गर्मी होना, ★ बार-बार खट्टी डकार आना, ★ पेट की सूजन आदि 44 से ज्यादा उदर रोगों को ठीक करने में विलक्षण हर्बल मेडिसिन है।

जायकेदार, स्वादिष्ट,पाचक

          जिओ माल्ट

【】आँवला,
【】पपीता,
【】करोंदा,
【】हरीतकी,
【】सेव आदि मुरब्बे तथा बहुमूल्य मेवा-मसाले से बना यह पहला  हर्बल माल्ट (अवलेह) है, जिसे जैम [ आयुर्वेदिक चटनी ] की तरह ब्रेड,परांठा,रोटी में लगाकर अथवा दूध या पानी में  मिलाकर सेवन किया जा सकता है ।
अमृतम-रोगों का काम खत्म

[best_selling_products]

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *