नसों में सूजन हो, तो करें ये उपाय !

शरीर में एक का संचार होने से नसें सूजने लगती है। इसका कारण है लंबे समय तक पेट की खराबी या कब्ज है।

  • दूसरी वजह है कि वात प्रकोप के कारण खून गाढ़ा होने लगता है। वात के असंतुलन से भी नसों में सूजन आने लगती है।
  • आयुर्वेद में ग्रेधसी रोग बताया है।आप निम्नलिखित दवाएं तीन महीने लेवें।

एकांगविर रस

महावात विध्वंसन रस

रस सिंदूर

मल्ल सिंदूर

सभी 5/5 ग्राम और

  • एक ग्राम वृहत वात चिंतामणि रस स्वर्ण युक्त सबको मिलाकर 90 खुराक बनाएं और सुबह शाम 5 ग्राम मक्खन के साथ मिलाकर खाएं।
  • अगर ये दवाएं नही मांगा या बना सकें, तो Orthokey Gold Capsule और orthokey Gold malt एक महीने तक सेवन करें। ये 88 तरह के वात रोगों से मुक्त करता है।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *