पतले बालों को घना करने का घरेलू इलाज

 

  • पतले वालों को घना करने के लिए आप भृंगराज, ब्राह्मी, शिकाकाई, नगर मोथा, त्रिफला, मीठा नीम, अलसी के बीज, रोहिश घांस और नींबू छिलका सबको बराबर मात्रा में लेकर काढ़ा बनाएं और छानकर इस काढ़े को आधा होने तक उबालकर स्पा बनाएं।
  • इस स्पा को रोज सुबह बालों की जड़ों में लगाकर एक घंटे सूखने दें और बिना धोए कंघी करें। और तीन दिन बाद रीठा, त्रिफला, शिकाकाई के पानी से बाल धोएं।
  • 2 महीने इस उपयोग से बाल तेजी से घने, मोटे और चमकदार हो जायेंगे।
  • उपरोक्त फार्मूले के अनुसार एक आयुर्वेदिक स्पा ऑनलाइन भी मिल सकता है। इस स्पा का नाम
  • Kuntalcare Herbal Hair Spa है। इसका शेंपो भी 100 फीसदी आयुर्वेदिक है।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *