दुनिया के ऐसे कौन-कौन से शहर है जहा पानी पूरी तरस से समाप्त होने वाली है?

[xoo_el_action]

इस पोस्ट को पढ़ के चौकिये गा मत क्यों की ये तो अभी शुरुआत है।

जैसा हम सभी जानते है अभी कुछ दिनों पहले चेन्नई भारत का पहला शहर बन गया है जहा पानी पूरी तरस से समाप्त हो गई है। इसके अलावा कई ऐसे शहर है जहा पानी पूरी तरस से समाप होने वाली है।

साल 2014 में दुनिया के 500 बड़े शहरों में हुई एक जांच में पाया गया है कि एक अनुमान के अनुसार हर चार में से एक नगरपालिका ‘पानी की कमी’ की समस्या का सामना कर रही है।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार ‘पानी की कमी’ तब होती है जब पानी की सालाना सप्लाई प्रति व्यक्ति 1700 क्युबिक मीटर से कम हो जाती है।

संयुक्त राष्ट्र समर्थित विशेषज्ञों के आकलन के अनुसार साल 2030 तक वैश्विक स्तर पर पीने के पानी की मांग सप्लाई से 40 फ़ीसदी अधिक हो जाएगी।

इसके कारण जलवायु परिवर्तन, विकास करने की इंसानों की होड़ और जनसंख्या में वृद्धि है।

इसमें किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि इस बढ़ते संकट का सामना करने वाला भारत का पहला शहर चेन्नई है। चेन्नई में पानी पूरी तरस समाप्त हो चुकी है।

चलिए जानते है और कौन-कौन से शहरो में पानी पूरी तरह से समाप होने वाली है?

  • बंगलुरु
  • दिल्ली
  • हैदराबाद
  • बीजिंग
  • टोक्यो
  • काहिरा
  • जकार्ता
  • मॉस्को
  • इस्तांबुल
  • लंदन
  • मियामी

मुझे लगता है अभी इतना नाम काफी नहीं है अगर हम सब ने मिल के कुछ नहीं किया तो ये लिस्ट और लम्बी होती जाएगी।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *