कौन सी सरकारी एप्लीकेशन्सन सब के फोन में होनी चाहिए? जाने-अनेक अजूबे

पिछले कई वर्षों से भारत सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम करती आ रही है। सरकार के इन कड़े प्रयासों की बदौलत आज गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर कई सारे सरकारी एप्स मौजूद हैं, जिनसे आम लोगों को बहुत फायदा हुआ है। आज हम आपको सरकार के उन एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको बहुत काम आएंगे। तो चलिए जानते हैं इन सरकारी एप्स के बारे में

DigiLocker

डिजिलॉकर एप गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर मौजूद है। इस एप की साइज 7.2 एमबी है। लोग इस एप में जरूरी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं। इसमें आप अपने कॉलेज के सर्टिफिकेट भी सेव करके रख सकते हैं। इससे लोगों को हमेशा अपने साथ दस्तावेजों की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

DigiLocker – Apps on Google Play

Himaat Plus

सरकार ने इस एप को खास महिलाओं की सुरक्षा के लिए पेश किया है। इस एप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले दिल्ली पुलिस की आधिकारिक साइट पर जाकर अपने-आप को रजिस्टर करना होगा। इसकी खूबी यह है कि अगर यूजर इस एप से मुश्किल परिस्थिति में अलर्ट भेजता है, तो यह जानकारी सीधा दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम तक पहुंच जाती है। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस को इस अलर्ट में यूजर की लोकेशन और ऑडियो जैसी जानकारी मिलती है। वहीं, इस एप का साइज एंड्रॉयड पर 12 एमबी और आईओएस प्लेटफॉर्म पर 37.2 एमबी है।

Himmat Plus – Apps on Google Play

M Aadhaar

लोगों के लिए यूआईडीएआई का एम-आधार एप बहुत काम का है, क्योंकि लोगों को इसमें कई सारी सुविधाएं मिलेंगी। लोग इस एप में आधार कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं। साथ ही लोग अपनी बायोमेट्रिक जानकारी को भी सुरक्षित रख सकेंगे। वहीं, इस एप का साइज 45 एमबी है। जरूरत पड़ने पर आप इस एप के जरिए भी आधार कार्ड दिखा सकते हैं।

mAadhaar – Apps on Google Play

My Gov

सरकार का यह एप बेहद खास है, क्योंकि लोग इस प्लेटफॉर्म के जरिए विभागों और मंत्रालयों को सुझाव दे सकेंगे। वहीं, यह एप गूगल प्ले और एप स्टोर पर उपलब्ध है। अगर आपके पास किसी योजना को लेकर कोई सुझाव या आइडिया है तो आप सरकार को दे सकते हैं।

MyGov – Apps on Google Play

Voter Helpline

लोगों को इस एप से चुनाव से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही यह एप अपने यूजर्स को कैंडिडेट्स से लेकर नामांकन तक की जरूरी जानकारी देगा। इसके अलावा लोग इस एप के जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे। वहीं, इस एप का साइज एंड्रॉयड पर 16 एमबी और आईओएस प्लेटफॉर्म पर 15.6 एमबी है।

Voter Helpline – Apps on Google Play

सभी के लिंक दिए गए हैं आप डाउनलोड कर सकते हैं।

गर्भ निरोधक के लिए कौन-कौनसी टेबलैट काम में ली जाती हैं और इनके क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं?

जाने अनेक अजूबे—

दिमाग की बातें-

जूतों के बारे में कब खरीदें—

मोबाइल हेंग हो तो क्या करें?

केतु की शांति और पितृगण की कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर 54 दिन नारियल जल अर्पित कर राहु की तेल के 3 दीपक जलाएं।। कभी भी अचानक दुर्घटना या अकाल मृत्यु नहीं होगी।

वृत में केला क्यों खाते हैं?

दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक समुद्र शिवलिंग।

इस शिवलिंग की लंबाई लगभग 5 किलोमीटर से भी अधिक है।

ड्राफ्ट में बदलाव करें
ड्राफ्ट हटाएं
जवाबप्रकाशित
चिड़चिड़ा पन कैसे दूर किया जा सकता है?
चिड़चिड़ापन दूर करने की एक आयुर्वेदिक जड़ीबूटी चिड़चिड़ा बहुत ही लाभकारी ओषधि है। इसे ब्रह्माण्ड की 16 दिव्य ओषधियों से एक माना गया है। यह खेत, जंगलों में आसानी से मिल जाती है। इसक

और पढ़ें
ड्राफ्ट में बदलाव करें
ड्राफ्ट हटाएं
जवाबअप्रकाशित
क्या गैर हिंदू भी अघोरी साधु बन सकते हैं?

अघोरी

ड्राफ्ट में बदलाव करें
ड्राफ्ट हटाएं
जवाबअप्रकाशित
क्या आप भोलेनाथ की कुछ तस्वीरें साझा कर सकते हैं?

सबकी मनोकामना पूरी करने और भला करने के कारण इन्हें भोलेनाथ कहते हैं-

ड्राफ्ट में बदलाव करें
ड्राफ्ट हटाएं
जवाबअप्रकाशित
क्या आयुर्वेद में मनोग्रसित बाध्यता विकार यानी ओसीडी का इलाज है?

ब्रेन की

ड्राफ्ट में बदलाव करें
ड्राफ्ट हटाएं
जवाबअप्रकाशित
किन 10 घरेलू नुस्खों से हम किसी भी उम्र में अपनी ऊँचाई (हाइट) बढ़ा सकते हैं?

लोकी, तोरई

ड्राफ्ट में बदलाव करें
ड्राफ्ट हटाएं
जवाबअप्रकाशित
अंजीर खाने के क्या फायदे हैं?

अंजीर

ड्राफ्ट में बदलाव करें
ड्राफ्ट हटाएं
जवाबअप्रकाशित
क्या गूलर और अंजीर एक ही चीज है या अलग है?

अलग अलग

ड्राफ्ट में बदलाव करें
ड्राफ्ट हटाएं
जवाबअप्रकाशित
मुलहठी के क्या फायदे हैं ?

मुलहठी

ड्राफ्ट में बदलाव करें
ड्राफ्ट हटाएं
जवाबअप्रकाशित
अंजीर खाने के क्या फायदे क्या है ? क्या इससे वजन कम हो सकता है ?

अंजीर

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *