बिजनेस

व्यापार करना या उद्योग चलाना किसके लिए आसान है और अपने घर से ही बिजनेस शुरू करने के लिए कौनसी विकल्प हैं?

आने वाला समय भारत के भविष्य के लिए सर्वोत्तम है।
थोड़ी सी मेहनत और प्रयासों से कुछ ही वर्षों में  आप बहुत
बड़ा एम्पायर खड़ा कर सकते हैं।

अनुभव सबसे बड़ी पूंजी है। पूंजी बनती है कठोर पूजा-परिश्रम से।

बिज़नेस, उद्यमिता केवल इस तरह के लोगो के लिए हैं। –

पहली बात यह है कि यदि व्यापार करना हो

अथवा उद्योग चलना हो, तो कम उम्र में ही

सम्बंधित काम से जुड़े कार्य

में कम से कम 5 से 7 साल तक एक जगह

स्थाई रूप से नोकरी करके सभी बारीकियों को सीखें।

【1】जिसमें अंदर समस्या सुलझाने की

क्षमता हो।

【2】जो बिजनेस में आने वाले उतार-चढ़ाव से घबराता नहीं है।

【3】जिसको हर रोज़ नई-नई चुनौतियाँ पसंद हो।

【4】जिसके अंदर लोगों को समझने का गुण हो।

【5】जो थोड़ा रचनात्मक सोच रखता हो।

【6】जिसके अंदर सेल्स और मार्केटिंग की अच्छी समझ हो।

【7】व्यापार करने वाला दूरदर्शी हो।

【8】जो प्रतियोगिता से घबराता नहीं हो।

【9】और सबसे बढ़कर उसके अंदर ये गुण होना चाहिए कि अगर बिजनेस पूरा बर्बाद भी हो जाए तो वो

फिर से खड़ा होने की क्षमता रखता हो। उसे

अपने पर ये भरोसा हो कि “कोई बात नहीं मैं

फिर से कर लूँगा”

【10】अक्सर नौकरी करने वाले लोग महीने के अंत में आने वाली निश्चित पगार के आदि हो जाते हैं। इस कारण वो नौकरी का मोह नहीं छोड़ पाते।

बनी-बनाई नौकरी छोड़कर बिजनेस करना

कई लोगों के लिए आसान नहीं होता।

वे लोग जिनके पास नौकरी नहीं होती पर वे

नौकरी करना चाहते हैं अंत में कोई बिजनेस

ही करते हैं। उन्हें ऊपर लिखे सारे गुण मजबूरी में विकसित करने ही होते हैं।

कुछ लोग नौकरी से परेशान होकर नौकरी छोड़ देते हैं फिर बिजनेस करते हैं। पर इनमें से बहुत से लोग भूल जाते हैं कि व्यापार करना नौकरी करने से कहीं ज्यादा मुश्किल होता है।

इन सभी बातों को कोई अच्छी तरह समझता है तो वह व्यापारी या उद्यमी बनने लायक है।

कम पूंजी से आरम्भ करें खुद का कारोबार

मैं व्यवसाय की एक सूची दिखा रहा हूं जो आप घर पर स्वयं कर सकते हैं। ( नीचे दिया गया पढ़ें)

कोचिंग इंस्टीट्यूट:

घर बैठे-बैठे कोचिंग इंस्टीटयूट खोलना, एक बेहतर बिजनेस विकल्प साबित हो सकता है, अगर आप किसी विषय के अच्छे जानकार हैं तो खुद आप अपने कोचिंग इंस्टीट्यूट में बच्चों को पढ़ा सकते हैं, नहीं तो किसी अन्य टीचर को अपने इंस्टीट्यूट में कम सैलरी पर रख सकते हैं।

आप इसके लिए शहर के किसी बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट से भी टाय अप भी कर सकते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट आपकी कोचिंग इंस्टीट्यूट से जुड़ सकें। वहीं शुरुआत में अगर बच्चों से कम फीस चार्ज करें तो अच्छा होगा साथ ही शिक्षा की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखें।

ब्लॉगिंग:

आज के आधुनिक और मॉडर्न युग में जिस तरह इंटरनेट की उपयोगिता बढ़ गई हैं, इसने कई बिजनेस को नया आधार प्रदान किया है।

वहीं अगर आपको भी कंप्यूटर और इंटरनेट का अच्छी जानकारी है, इसके साथ ही आपकी लेखन शैली काफी अच्छी है, और आपको रोचक और महत्वपूर्ण जानकारियों को शेयर करना अच्छा लगता है, तो घर बैठे ब्लॉगिंग करना आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

बेहद छोटी रकम लगाकर आप ब्लॉगिंग के इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं, हां शुरुआत में इससे बहुत ज्यादा कमाई तो नहीं होगी, लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग में यूनीक और इंटरेस्टिंग कंटेट शेयर करते रहे तो आप इससे काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

ब्यूटी पार्लर:

आज फैशन के दौर में हर कोई खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहता है, ऐसे में घर बैठकर ब्यूटी पार्लर खोलना एक अच्छी कमाई का जरिया साबित हो सकता है।
ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए सबसे खास बात यह है कि यह बेहद कम लागत में आसानी से खोला जा सकता है।

वहीं अगर आपने खुद ब्यूटी कोर्स किया है और आपको ब्यूटी पार्लर का पूरा काम आता है तो बेस्ट है, नहीं तो आप अपने पार्लर के लिए कम सैलरी में कुछ ब्यूटी एस्टपर्ट भी रख सकते हैं।

प्रोफेशनल फ्रीलांसर:

आज इंटरनेट के जमाने में प्रोफेशनल फ्रीलांसर बनकर घर बैठकर पैसा कमाना एक अच्छे बिजनेस विकल्प साबित हो रहा है। इसके लिए आप खुद फ्रीलांसर बनकर पैसा कमा सकते हैं अथवा फ्रीलांस एजेंसी खोलकर, कई वेबसाइट से कॉन्टेक्ट कर फीलांसिंग सर्विसेज उपलब्ध करवा सकते हैं।

Software Development, Writing, Photo Editing, Translation, Web Designing, Graphic Designing करना अगर आपको आता है तो बेहद अच्छा है, नहीं तो आप अपनी फ्रीलांस एजेंसी के माध्यम से कुछ ऐसे फ्रीलांसर हायर कर सकते हैं, जो इस काम को एक निर्धारित समय में कम रकम में कर सकें।

हालांकि, एक फ्रीलांसर के तौर में एक विश्वनीय ऑनलाइन कंपनी के साथ काम करना थोड़ा मुश्किल हैं, क्योंकि कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो फ्रीलांसर से काम तो निकलवा लेती हैं, लेकिन उसका भुगतान नहीं करती हैं।

योग क्लासेस/जिम/हेल्थ क्लब:

आज की दुनिया में हर कोई चाहता है कि वह फिट दिखे और हेल्दी रहे, क्योंकि एक स्वस्थ मनुष्य ही अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकता है, और अपने जीवन के लक्ष्यों को आसानी से हासिल कर सकता है।

हालांकि आजकल मोटापे की बीमारी जिस तरह फैल रही है, बढ़ते मोटापे पर काबू पाने और तमाम तरह की बीमारियों से बचने के लिए लोग योगा क्लासेस, जिम अथवा हेल्थ क्लब की तरफ रुख कर रहे हैं।

ऐसे में आप भी अपने अपने घर के एरिया का फायदा उठाकर योगा क्लासेस, हेल्थ क्लब अथवा जिम खोलकर अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं।

वहीं अगर आप खुद योगा इंस्ट्रक्टर या फिर एक अच्छे जिम ट्रेनर है तो बेहद अच्छी बात है,नहीं तो आप इसके लिए कम सैलरी में जिम ट्रेनर और योगा इंस्ट्रक्टर हायर कर सकते हैं, और कस्टमर्स से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

जुम्बा क्लासेस:

जो लोग म्यूजिक और डांस के शौकीन हैं और खुद को फिट भी रखना चाहते हैं तो ऐसे लोग जुंबा क्लासेस ज्वाइन करना पसंद करते हैं। तो वहीं आप ऐसे लोगों के लिए जुंबा क्लासेस खोल सकते हैं।

इसके लिए आप या तो जुंबा इंस्ट्रक्टर हायर कर सकते है, या फिर खुद जुंबा सीखकर, बाद में अपने घर में जुम्बा क्लासेस खोल सकते हैं और इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

डांस क्लासेस खोलकर:

घर बैठकर अगर आप भी पैसा कमाना चाहते हैं, तो डांस क्लासेस खोलना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

अगर आप खुद कोरियाग्राफ कर सकते हैं, तो बेहद अच्छा है, नहीं तो आप कम सैलरी में एक कोरियोग्राफर हायर कर सकते हैं, वहीं शुरुआत में डांस सिखाने के लिए अगर आप बच्चों से कम फीस चार्ज करेंगे तो अच्छा है, इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके डांस एकेडमी में डांस सीख सकेंगे।

इंटीरियर डेकोरेटर:

आजकल हर किसी की एक खूबसूरत घर में रहने की ख्वाहिश रहती है, क्योंकि घर ही एक ऐसी जगह होती है, जहां व्यक्ति पूरे दिन की थकान उतारता है और अच्छा महसूस करता है।

वहीं अगर घर देखने में सुंदर हो और शांत वातावरण मिले तो मन को बहुत अच्छा लगता है और शांति मिलती है। इसलिए आजकल इंटीरियर डेकोरेटर की डिमांड काफी बढ़ गई, घर हो या फिर ऑफिस हर जगह इंटीरियर डेकोरेटर्स को हायर किया जा रहा है।

वहीं मार्केट की इस डिमांड को देखते हुए आप भी इंटीरियर डिजाइनिंग का शानदार बिजनेस की शुरुआत कर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

सोशल मीडिया सर्विस:

आज की इंटरनेट की दुनिया में जहां लोग सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग या फिर मार्केटिंग करवा रहे हैं क्योंकि आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग इन साइट्स पर एक्टिव रहते हैं।

ऐसे में आप एक सोशल मीडिया सर्विसमैन की तरह कई ऐसे व्यापारियों के प्रोडक्ट की सर्विस की मार्केटिंग अथवा एडवरटाइजमेंट, फेसबुक पेज, और इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर सामान बेच कर:

आप घर बैठे ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर सामान बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं, अगर आपके यहां किसी तरह की कपड़े, किराना, ज्वैलरी अथवा अन्य दुकानें हैं तो, आप अपने प्रोडक्ट की इमेज समेत पूरी डिेटेल डालकर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बेच सकते हैं।

हालांकि इसके लिए शुरुआत में आपको इसकी मार्केंटिग और ब्राडिंग की जरूरत होगी, तभी ज्यादा से ज्यादा कस्टमर इससे जुड़ सकेंगे।

यू-ट्यूब चैनल खोलकर:

आजकल यू-ट्यूब चैनल खोलकर लोग अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं, इसलिए लिए आपको ट्रेंडी एवं हॉट टॉपिक से संबंधित या फिर डांस, व्यंजन रेसिपी आदि का कोई भी नया वीडियो बनाकर अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड करना होगा।

लेकिन वीडियो अपलोड करते वक्त इस बात का बेहद ख्याल रखना होगा कि सबसे लोकप्रिय वीडियो साइट यू-ट्यूब पर कोई भी वीडियो कॉपी नहीं होना चाहिए। आप अपने यू-ट्यूब चैनल में Adsense के Ads से भी खूब पैसे कमा सकते हैं।

ट्रांसलेटर बनकर:

अगर आप घर बैठकर ही बिजनेस करना चाहता है तो ट्रांसलेलटिंग करना आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

आजकल ऑनलाइन कई ऐसी वेबसाइट हैं, जो कि एक या एक से ज्यादा भाषाओं में अनुवाद करवाने के लिए अच्छा पैसा देती है। इसके लिए सिर्फ इंटरनेट पर कुछ विश्वनीय साइट्स का ढूंढना जरूरी है।

शिशु-गृह सेवा (Creche Service):

महंगाई के इस जमाने में घर खर्च चलाने के लिए आजकल बच्चे के माता-पिता दोनों को जॉब करनी पड़ती है, ऐसे में माता-पिता बच्चे की देखभाल करने के लिए बच्चे को क्रेच में छोड़ना पसंद करते हैं।

इसको देखते हुए आप भी अपने घर में इन बच्चों के लिए क्रेच खोल सकते हैं। इस बिजनेस में महज कुछ ही घंटे बच्चे की देखभाल करने के लिए अच्छे पैसे मिलते हैं।

वहीं अगर आप एक साथ कई बच्चों को संभाल लेते हैं तो, इससे आपकी महीने में अच्छी इनकम हो जाएगी और बच्चों के साथ मन भी लगा रहेगा।

होम कैंटीन:

होम कैंटीन का बिजनेस आज के युग में खूब फल-फूल रहा है, दअऱसल आजकल ज्यादातर शहरों में ऑफिस जाने वाले लोग समय नहीं मिलने वजह से घर पर खाना नहीं बना पाते, वहीं ऑफिस स्टॉफ को काम का अत्याधिक प्रेशर होने की वजह से किसी होटल में लंच के लिए जाने का समय नहीं मिलता।

ऐसे में घर पर कैंटीन खोलना आपके लिए एक बढि़या विकल्प साबित हो रहा है, क्योंकि होम कैंटीन में बने हुए घर जैसे खाने को आप ऐसे स्थानों में पहुंचा सकते हैं और इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं।

नाश्ते का बिजनेस:

शहरो में ऑफिस जाने वाले कई युवा समय पर ऑफिस पहुंचने या फिर देर से सोकर उठने की वजह से नाश्ता नहीं कर पाते हैं और वे लोग ज्यादातर बाहर नाश्ता करना पसंद करते हैं।

ऐसे में नाश्ते का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। पोहा, सैंडविच, पूड़ी, सब्जी समेत कई अलग-अलग वैरायटी का नाश्ता रखकर आप नाश्ते का बिजनेस कर सकते हैं।

घर पर बिंदी बनाने का बिजनेस:

बिंदी बनाने का बिजनेस घर बैठकर ही किया जा सकता है, वहीं खास बात यह है कि यह बिजनेस बेहद कम पूंजी में स्टार्ट कर सकते हैं।

बिंदी बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल जैसे, मखमली कपड़ा, गोंद या फिर कई तरह के पत्थर जैसे सेफायर, रूबी एवं क्रिस्टल, मोती अथवा कटिंग, प्रिंटिग आदि मशीनों की जरूरत होती है, बिंदी बनाने के व्यापार में घर बैठे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

नमकीन, मठरी, दालमोठ, भुजिया समेत सूखा नाश्ते का बिजनेस:

हर घर में नमकीन, दालमोंठ, मठरी, भुजिया काफी पसंद की जाती है। कुछ लोग चाय के साथ सुबह के नाश्ते में लेना पसंद करते हैं।

तो कई लोग बाजार से इस तरह का सूखा नाश्ता लाना इसलिए पसंद करते हैं कि अगर कोई अचानक मेहमान घर पर आ जाता है, तो तुरंत यह नाश्ता लगा सकते हैं, क्योंकि यह खाने में बहुत टेस्टी होता है।

इसलिए सूखे नाश्ते का बिजनेस एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, इसे बेहद कम पूंजी में शुरु किया जा सकता है।

आचार या चटनी का उत्पादन

जो महिलाएं घर पर बिजनेस कर पैसा कमाना चाहती हैं। अगर वे तरह-तरह के आचार डालना जानती हैं, तो आचार या चटनी बेचने का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि आचार डालने में समय और मेहनत ज्यादा लगने की वजह से आजकल लोग बाहर से आचार लाना ज्यादा पसंद करते हैं।

ऐसे में आचार / चटनी का बिजनेस काफी फल-फूल रहा है।

पढ़ने के लिए धन्यवाद।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *