ठण्ड में शक्ति का ह्रास होने से बचाये-

अमृतम च्यवनप्राश के खास 12 फायदे
अब कोल्ड का कर्फ्यू….
देश-विदेश के कुछ खण्ड में प्रचण्ड –ठण्ड पड़ने वाली है, जिसके चलते बड़े अखण्ड शक्तिशाली लोग भी पीड़ित
 हो जाएंगे।
से करें सर्दी का इलाज…..
सर्दी के सीजन में आपकी 
इम्युनिटी पॉवर को कमजोर न होने दे।
इसलिए अमृतम च्यवनप्राश ब्रेड, परांठे या रोटी में चुपड़कर रोल बनाकर खा सकते हैं अथवा
2 से 3 चम्मच दूध या जल के साथ इसका नियमित सेवन करें। बच्चों को इसकी मात्रा बड़ों से आधी देवें।
55 से अधिक जड़ीबूटियों के काढ़े से बना  है-अमृतम च्यवनप्राश जो ठण्ड के मौसम में शरीर को ठंडा होने से बचाता है।
पॉल्युशन का सॉल्यूशन
यह तो आप जानते ही हैं कि सर्दी में
दुनिया में वातावरण दुषित हो जाता है, जिसकी वजह से प्रदूषण का कहर
प्रत्येक पहर, परिवार को बीमार
कर सकता है।
इसलिए भी इसे लेना जरूरी है।
अमृतम च्यवनप्राश के 1२ फायदे....
【१】अमृतम च्यवनप्राश प्रदूषण के कारण
होने वाले संक्रमण से शरीर की पूरी
तरह रक्षा करता है।
【२】दुषित हवा में इम्युनिटी पॉवर को कमजोर नहीं होने देता।
【३】प्रदूषित वातावरण के लिए एक सुरक्षित हर्बल मेडिसिन है।
【४】बहुत ज्यादा सर्दी लगना
【५】लगातार बार-बार छींक आना
【६】नाक बन्द होना, जुकाम होना
【७】गले में जलन तथा दर्द सा रहना
【८】फेफड़ों में सूजन आना
【९】छाती में भारीपन रहना
【१०】चेहरा, ओंठ, आंखों में सूजन
सी रहना
【११】ढंग से प्राणवायु का आवागमन
न हो पाना।
【१२】फेफड़ों को एलर्जी से बचाता है।
जो दे आपके शरीर को ताकत
और गले को राहत
केवल ऑनलाइन उपलब्ध
Amrutam chawanprash
इस प्रोडक्ट पर क्लिक करें

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *