सर्दी के सीजन में बाल रूखे और
हो जाते हैं –बेजान
ठण्ड के दिनों में ही बाल अधिक झड़ने-टूटने लगते हैं, तो बालों की मजबूती के लिए अपनाएं–
अमृतम द्वारा 27 जड़ीबूटियों
के काढ़े से निर्मित अमृतम
यह शुद्ध आयुर्वेदिक है।
बालों की जवानी हेतु रखें ये सावधानी
और करें ये उपाय, तो बाल रहेंगे मजबूत
∆ सर्दी के मौसम में बाल
धोने के लिए ज्यादा गर्म पानी का
इस्तेमाल न करें।
∆ बालों को धूप में सुखाएं या अपने
आप सूखने दें।
∆ गीले बालोंं में भूलकर भी कंघी न करें।
∆ प्रत्येक शुक्रवार या शनिवार
बालों की जड़ों में
बहुत हल्के हाथ से लगाकर बालों को कसकर बांध कर रखें।
24 घण्टे बाद
“कुन्तल केयर हर्बल शेम्पू”
से बालों को धोवें। यह हर्बल शैम्पू खारे–बोरिंग, प्रदूषित पानी से भी बाल धोने पर बालों की जड़ों में जमी रूसी या डेंड्रफ एवं गन्दगी को साफ कर देता है।
सर्दियों में कंडीशनर से बचें ….
सर्दी के समय बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल कम से कम करें। यह जड़ों को कमजोर बना देता है। अधिक मुलायम
बाल होने से भी बाल टूटने लगते हैं।
∆ शरीर में पोषक तत्वों की कमी से
इम्युनिटी पॉवर कम हो जाता है, जिससे
बालों को ऊर्जा नहीं मिल पाती
सर्दियों में बालों की जड़ों में ऊर्जा-गर्मी
भी जरूरी है इसलिए
5 तरह के मुरब्बों, 19 तरह की
जड़ीबूटियों एवं रस-भस्मों से तैयार
एक विशेष हर्बल अवलेह
दूध या गुनगुने पानी से नियमित सेवन
करके सभी केश समस्याओं से मुक्ति
पा सकते हैं।
अमृतम की ये सभी आयुर्वेदिक ओषधियाँ
बहुत असरकारी हैं और इंकने साइड बेनिफिट अनगिनत हैं।
किसी तरह के साइड इफ़ेक्ट या नुकसान से रहितं हैं।
अपना ऑर्डर देने के लिए
सर्च करें
ओनली ऑनलाइन उपलब्ध
आयुर्वेद, ज्योतिष, धर्म-अध्यात्म की
जानकारी के लिए अब ऑनलाईन पढ़े-
कुन्तल केयर के बारे में विस्तार से जाने
Leave a Reply