दुनिया का पूज्यनीय मन्त्र !!

दुनिया का पूज्यनीय मन्त्र

  • यह सूत्र मुण्डकोपनिषद, ३/१/६ से लिया गया है। पूरा इस प्रकार है- अमृतमपत्रिका

सत्यमेव जयते नानृतं

सत्येन पन्था वित तो देवयानः।

येनाक्रमन्त्यषयो ह्याप्तकामा’

यत्र तत्सत्यस्य परमं निधानम् ।

  • अर्थात जय सत्य की होती है, असत्य की नहीं। सत्य ही देव तक ले जाने वाला एक मात्र मार्ग है, सत्य से निर्मित हुआ हैं, वह पंथ देवयान है।
  • आप्ताकाम का अर्थ है जिनकी सभी कामनायें पूर्ण हो गयी हैं
  • ऋषिगण जिस मार्ग से चलकर जहाँ पहुँचते हैं, वह परम धाम सत्य का ही है।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *