बालों के लिए आयुर्वेदिक तेल बनाने का फार्मूला !!

आजकल बालों में लगाने वाले सभी आयुर्वेदिक या अन्य पैठी में बिक रहे हेयर ऑयल रसायनिक पदार्थों से निर्मित किए जा रहे हैं। आप घर में निम्नलिखित सामग्री मंगवाकर हेयर ऑयल घर में बनाने का प्रयास कर सकते हो।

  • Bhringraj 50 gm,
  • Amla 10 gm,
  • Neel पत्ती 100 gm
  • Brahmi 50 gm,
  • Gudahal Flower 50 gm,
  • Balchhad 50 gm,
  • Mehandi 50 gm,
  • Nagar motha 50 gm
  • Nimbu chhilka 10 gm,
  • Seeta fal 10 gm
  • Ghrit kumari 100 gram
  • Long oil 0.10 ml, Olive oil 25 ml, Eucalyptus oil 50 ml।

सभी को जोकूट करके 16 गुने पानी में 36 घंटे गलाकर एक चौथाई रहने तक उबालें। इसके बाद इस काढ़े में दुगुना तिल का तेल डालकर 7 दिन तक रोज 4 घंटे बहुत कम आंच में उबाले। जब तेल पूरी तरह पाक जाए, तो ठंडा होने के बाद इसे छानकर इसमें निम्नांकित ओषधि तेल मिलाएं।

रोज सूखे बालों में सुबह की धूप में उंगलियों द्वारा बालों की जड़ में लगकआर खोपड़ी को तेल से गीला करते रहें। 3 घंटे बाद बालों को ओषधि युक्त हर्बल शैम्पू से बाल धोएं। आप कुंतल केयर भी लगा सकते हैं

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *